राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस : 3 दिन VVIP मूवमेंट के दौरान रोका जाएगा ट्रैफिक, परीक्षार्थियों को खास निर्देश

DG IG Conference, राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के लिए वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के चलते कई रूट्स पर ट्रैफिक रोका जाएगा. 7 जनवरी को होने वाली भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास हिदायत जारी की है.

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस
डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 9:42 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक तीन दिन तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस मुखिया और केंद्रीय बलों के प्रमुख शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी इस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. इन तीन दिनों में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कई रास्तों पर यातायात रोका जाएगा. जबकि 7 जनवरी को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा का भी आयोजन होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने की हिदायत दी गई है, क्योंकि कई परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर होगा.

डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मणदास के अनुसार, जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जा रहा है. इस कॉन्फ्रेंस में वीवीआईपी, वीआईपी और बड़ी संख्या में अतिथि और अधिकारी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से जेडीए चौराहा तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग, भवानी सिंह रोड, 22 गोदाम सर्किल से राम मंदिर-राजभवन तक, 22 गोदाम सर्किल से परिवहन आयुक्त कार्यालय तक और सहकार मार्ग व पोलो सर्किल से नवनिर्मित विधायक आवास (विधानसभा के पास) तक का मार्ग उपयोग में लिए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया की इन मार्गों पर अल्पावधि के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जाएगा.

पढ़ें :सीएम भजनलाल ने की DG-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा, कहा- छोटी-छोटी जरूरतों का रखें विशेष ध्यान

7 जनवरी को होंगे तीन भर्तियों के पेपर : दरअसल, 7 जनवरी को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी जयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:10 बजे के बीच होगी. ऐसे में शहर के कई मार्गों पर वीआईपी मूवमेंट के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यातायात प्रभावित रहेगा. इसलिए वीआईपी मूवमेंट वाले रूट पर स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने की हिदायत दी गई है.

हेल्पलाइन का कर सकते हैं उपयोग : उन्होंने बताया कि जयपुर में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान यातायात एवं सामानांतर मार्गों की जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095, 0141-2565630, 014-2561256 और व्हाट्सएप हेल्प डेस्क नंबर 8764866972 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है. हालांकि, एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका जाएगा.

तीन दिन रुकेंगे अमित शाह, दो दिन नरेंद्र मोदी : डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह 5-7 जनवरी तक तीन दिन जयपुर में रुकेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को जयपुर आएंगे और 7 जनवरी को जयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 6 जनवरी को रात्रि विश्राम राजभवन में कर सकते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी तीन दिन तक जयपुर में ही रुकने का कार्यक्रम है.

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम : डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर आने पर पीएम नरेंद्र मोदी के रात्रि विश्राम की व्यवस्था राजभवन में की गई है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह एक गेस्ट हाउस में रुकेंगे. कॉन्फ्रेंस में आने वाले अधिकारियों को विधानसभा के पास बने नवनिर्मित विधायक आवासों में ठहराया जाएगा. जबकि कॉन्फ्रेंस झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी. ऐसे में इन सभी स्थानों के आसपास और वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य एजेंसियों के जवान तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details