राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

56 भोग फूड फेस्टिवल: एक ही छत के नीचे मिलेगा प्रदेश भर के मशहूर व्यंजनों का जायका - 56 भोग फूड फेस्टिवल

उद्योग विभाग की ओर से 9 से 12 दिसंबर तक '56 भोग 2022' फूड फेस्टिवल का आयोजन किया (56 bhog food festival in Jaipur) जाएगा. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टाल लगाई जाएगी. यह कार्यक्रम जयपुर के जल महल पर आयोजित किया जाएगा.

56 bhog food festival at Jal Mahal in Jaipur from 9 to 12 December
56 भोग फूड फेस्टिवल: एक ही छत के नीचे मिलेगा प्रदेश भर के मशहूर व्यंजनों का जायका

By

Published : Nov 28, 2022, 6:11 PM IST

जयपुर. नसीराबाद के कचोड़े, पुष्कर के मालपुए, सवाईमाधोपुर के खीरमोहन, दौसा के डोवठे, कोटा की कोटा कचोरी, भुसावर का अचार, चिड़ावा का पेड़ा, अलवर का कलाकंद, पाली का गुलाब हलवा, बीकानेर की भुजिया, जोधपुर के मिर्च बड़े, प्रतापगढ़ का आम पापड़ जैसे विशेष व्यजनों का जायका आमजन को एक ही परिसर में उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग 9 से 12 दिसंबर को ‘56 भोग 2022‘ फूड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा (56 bhog food festival in Jaipur) है.

उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख ने सोमवार को उद्योग भवन में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला महाप्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि आगामी 9 से 12 दिसंबर तक राजस्थान हाट (जल महल) में चलने वाले इस फेस्टिवल में प्रदेश के सभी जिलों के मशहूर खाद्य उत्पाद, मसाले, मिठाई और रसोई से संबंधित बर्तनों से संबधित स्टालें लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के व्यजनों, मसालों की उत्कृष्टता एवं क्षेत्रीय विविधता से स्थानीय और पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए यह विशेष आयोजन रखा जा रहा है.

पढ़ें:कभी देखा है काला लहसुन, गुणों की खान ये Super Food, सर्दियों में है रामबाण!

पारख ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बेहतरीन व्यजनों को चयनित कर आगतुकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उद्यम प्रोत्साहन संस्थान और उद्योग विभाग की ओर आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में लगभग 100 स्टालें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य जिलों में चल रहे व्यंजनों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना और उनकी ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है. इनके अलावा फेस्टिवल की भव्यता के लिए मुंबई का बड़ा पाव, गुजरात का खम्मन-ढोकला सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के भी व्यंजनों को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:जंक फूड पैकेट पर 'चेतावनी का स्तर' दिया जाना चाहिए : विशेषज्ञों का सुझाव

उद्योग आयुक्त ने बताया कि राजस्थान के मसाले देश विदेश में प्रसिद्ध हैं. उत्सव में साबुत एवं पिसे मसालों के अतिरिक्त इनके पेस्ट एवं प्रोसेस्ड पैकेज भी उपलब्ध होंगे. मसालों के साथ-साथ रसोई की और तमाम चीजें जैसे अचार मुरब्बे, सॉस, पापड़-बड़ी, खाखरे, पाचक चूर्ण चटनी, केर-सांगरी, काचरी जैसी सूखी परम्परागत सब्जियां, नागौरी मेथी आदि रखी जाएंगी. उन्होंने बताया कि विभाग ऐसे फूड फेस्टिवल हर साल लगाने की योजना बना रहा है, जिससे लोगों को स्तरीय जायके के साथ उत्पादकों को बेहतर ग्राहक मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details