जयपुर.देशभर में मंगलवार को गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर राजधानी के गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजाने के साथ ही रागी जत्थों की ओर से विशेष कीर्तन दीवान सजाए गए. गुरूग्रन्थ साहिब के समक्ष संगत मत्था टेककर सरबत के भले की अरदास की. गुरूद्वारा में देश के नामचीन रागी जत्थे शबद कीर्तन से साध संगत को गुरमत विचारों के बारे में निहाल किया.
राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह के मुताबिक गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर दिनभर गुरु महिमा का बखान हुआ. सिख धर्म के पहले पातशाह गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व पर राजापार्क गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन हुआ. गुरुद्वारे में आयोजित विशेष कीर्तन कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल (Governor took part in Guru Nanak Jayanti program) हुए. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि गुरु नानक देव ने संपूर्ण मानवता को भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया है.
पढ़ें:Special : मिर्जा राजा मानसिंह लाहौर से लाए थे सिख परिवार, जिन्होंने बनाया जयपुर का पहला गुरुद्वारा