जयपुर.ओजोन परत के संरक्षण के लिए तपस्वी संत और राजनेता एक मंच पर नजर आए. छोटी काशी में आस्था और पर्यावरण का अनोखा संगम देखने को मिला. ओजोन परत के संरक्षण के लिए बस्ती नाथ महाराज के सानिध्य में 551 कुंडात्मक मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ होगा. इसे लेकर सोमवार को हजारों महिलाओं ने गोविंद देव जी मंदिर से लूनियावास तक कलश यात्रा निकाली. इससे पहले जय निवास उद्यान में जुटी महिलाओं को संबोधित करने के लिए मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी पहुंचे.
यज्ञ आस्था के साथ साथ पर्यावरण शुद्धि का साधन- बस्तीनाथ महाराज ने कहा कि यज्ञ आस्था के साथ साथ पर्यावरण शुद्धि का साधन है. इसे ध्यान में रखते हुए अब ओजोन परत के संरक्षण के लिए जयपुर में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ से पहले बस्तीनाथ महाराज गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां से हजारों महिलाओं की कलश यात्रा के साथ बस्तीनाथ महाराज लूनियावास आश्रम के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि बाबा बस्तीनाथ 15 वर्ष से लगातार कलश यात्रा और महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. कई मर्तबा वो खुद भी इस आयोजन से जुड़े हैं.
पढ़ें-धरती पर जीवन की ढाल ओजोन परत को बचाने की है चुनौती, ये अनचाही मुसीबत सबित हुई वरदान