राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

27.67 लाख का 55 किलो अवैध गांजा जब्त, मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, गांजा की बाजार कीमत करीब - राजकार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार किया

रेनवाल पुलिस, सीएसटी और जयपुर पुलिस मुख्यालय की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को 55 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ गया है. गांजे की कीमत 27.67 लाख रुपए बताई गई है. 5 अन्य लोगों को राजकार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

55 kg ganja worth Rs 28 lakh seized in Jaipur
55 किलो अवैध गांजा जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 8:51 PM IST

जयपुर.राजधानी की रेनवाल पुलिस व सीएसटी, जयपुर मुख्यालय की संयुक्त कार्रवाई में कस्बे में अवैध 55 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गांजा की बाजार कीमत करीब 27.67 लाख रुपए आंकी गई है. टीम के अन्य बदमाशों को पकड़ने के दबिश के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रेनवाल में सप्लाई की टीम को सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस, सीएसटी और जयपुर मुख्यालय की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेनवाल निवासी भोलूराम उर्फ बंटी सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55.35 किलो अवैध गांजा बरामद किया. गांजा बिक्री के 109900 रुपए भी बरामद किए. भोलूराम ने पूछताछ में बताया कि उसको मादक पदार्थ गांजा मुंडली निवासी महेंद्र ताखर, सुरेंद्र ताखर व कमलेश जाट कार से देकर गए. जिसके बाद पुलिस व सीएसटी टीम जाप्ते के साथ महेंद्र ताखर के घर जा रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी महेंद्र कार से भागने लगा.

पढ़ें:कोटा: डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

टीम ने पीछा किया, तो आरोपी कार को खेत में दौड़ाता हुआ भागा. इस दौरान उसने अपने परिवार को आवाज लगाकर कहा कि इन्हे पकड़ो और मारो. इसके साथ ही परिवार के लोगों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई. आरोपी का टीम ने प्राइवेट गाड़ी से पीछा किया, तो उसने अपनी कार से उसे टक्कर मार दी. फिर भी पुलिस ने पीछा जारी रखा. आरोपी का भाई सुरेंद्र ट्रेक्टर चलाकर लाया व पुलिस की प्राइवेट कार को सामने से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 5 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details