राजस्थान

rajasthan

Big change in Rajasthan bureaucracy: 52 आईएएस अफसरों के तबादले, 23 जिलों में बदले गए कलेक्टर...राजन विशाल होंगे जयपुर के नए कलेक्टर

By

Published : Jan 16, 2022, 10:55 PM IST

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में रविवार को बड़ा बदलाव (Big change in Rajasthan bureaucracy) हुआ है. प्रदेश में 52 आईएएस अधिकारियों (52 IAS officers transfer in Rajasthan) के तबादले किए गए हैं. इसके तहत 23 जिलों के जिला कलेक्टरों के इधर से उधर किया गया है. राजन विशाल जयपुर के नए जिला कलेक्टर होंगे.

52 IAS officers transfer in Rajasthan
52 आईएएस अफसरों के तबादले

जयपुर.प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में रविवार रात बड़ा बदलाव किया गया है. प्रदेश सरकार ने 52 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले (52 IAS officers transfer in Rajasthan) किए हैं. तबादला सूची में 23 जिलों में नए कलेक्टर (23 districts Collector changed in Rajasthan) तैनात किए गए हैं जबकि 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है. अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशिष्ट सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे राजन विशाल को जयपुर का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है.

जारी की गई तबादला सूची में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे टी. रविकांत को उद्योग एमएसएमई राजकीय उपक्रम एवं दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के साथ विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण और प्रमुख शासन सचिव नियोजन और आप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भवानी सिंह देथा को शासन सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है. नारायण लाल मीणा को संस्कृत शिक्षा विभाग के शासन सचिव और आशुतोष एटी पेडणेकर को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.

Big change in Rajasthan bureaucracy

पढ़ें.RT PCR at Rajasthan Haryana Border: कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन सख्त, RT-PCR जांच के बिना नहीं मिल राजस्थान में रहा प्रवेश

डॉक्टर पृथ्वीराज को जल संसाधन विभाग में शासन सचिव लगाया गया है, जबकि अरुणा राजोरिया को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर जोगाराम अब स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव की भूमिका संभालेंगे. कैलाश चंद मीणा को गृह विभाग का शासन सचिव बनाया गया है. इसी तरह सुरेश चंद गुप्ता को राजस्व विभाग में शासन सचिव की जिम्मेदारी मिली है. वहीं सांवरमल वर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर और उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग कपल की जिम्मेदारी मिली है. स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक और पदेन विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक नंदी को कोटा संभागीय आयुक्त बनाया गया है.

Big change in Rajasthan bureaucracy

इसी तरह जाकिर हुसैन को योजना विभाग में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी मिली है. अर्चना सिंह अब राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और विनियोजन निगम यानी रीको में प्रबंध निदेशक और डीएमआईसी में पदेन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी. चेतन राम देवड़ा को आबकारी विभाग में आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह राजेंद्र किशन को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं उज्ज्वल राठौड़ अब जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. उमरदीन खान स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी देखेंगे.

पढ़ें.CM Gehlot on Vaccination: देश में राजस्थान रहा आग्रणी, हमारा फोकस शत प्रतिशत टीकाकरण पर...

वहीं जयपुर कलेक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा को श्रम विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. प्रकाश राजपुरोहित को जल जीवन मिशन में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है तो डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन डायरेक्टर पद संभालने के साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में पदेन संयुक्त शासन सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. इसी तरह इंद्रजीत सिंह निवेश संवर्धन ब्यूरो में आयुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में संयुक्त शासन सचिव का दायित्व भी देखेंगे. नेहा गिरि को राजस्थान हथ करघा विकास निगम का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है. महेंद्र पारख उद्योग विभाग के विनियोजन एवं आप्रवासी भारतीय के आयुक्त पद की जिम्मेदारी देखेंगे.

इसी तरह हिरदेश कुमार शर्मा स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक और पदेन संयुक्त शासन सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो वहीं मेघराज सिंह रतन आयुक्त उद्यानिकी का पद संभालेंगे. इसी तरह राजेंद्र विजय को भू प्रबंध आयुक्त और पदेन निदेशक बंदोबस्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नकाते शिवप्रसाद मदन को राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. इसी तरह डॉक्टर रशिम शर्मा समग्र शिक्षा अभियान और राजस्थान शिक्षा परिषद में परियोजना निदेशक और आयुक्त का पद संभालेंगे. इसके अलावा डॉ. इंद्रजीत यादव को जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें.Rajasthan Corona Update : प्रदेश में 9669 केस दर्ज...6 संक्रमितों ने तोड़ा दम

इन जिलों के बदले कलेक्टर

तबादला सूची में राजन विशाल को जयपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. पीयूष समरिया को चित्तौड़गढ़, आशीष मोदी को भीलवाड़ा, डॉ. भंवरलाल को सिरोही, कमरुल जमाल चौधरी को दौसा, सुरेश कुमार ओला को सवाई माधोपुर, डॉक्टर भारती दीक्षित को झालावाड़, शुभम चौधरी को डूंगरपुर, अरविंद कुमार पोसवाल को नागौर, आलोक रंजन को भरतपुर, अंशदीप को अजमेर, समित मेहता को पाली, हिमांशु गुप्ता को जोधपुर, सिद्धार्थ सिहाग को चूरू, रुकमणी रिया को श्रीगंगानगर, नरेंद्र गुप्ता को बारां, हरिमोहन मीणा को कोटा, ताराचंद मीणा को उदयपुर, भगवती प्रसाद कलाल को बीकानेर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली है. वहीं राजेंद्र सिंह शेखावत को करौली और लक्ष्मण सिंह कुड़ी को झुंझुनू का नया कलेक्टर बनाया गया है. इसी तरह डॉ. प्रतिभा सिंह को जैसलमेर का नया कलेक्टर बनाया गया है.

इन्हें मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी
तबादला सूची में वित्त आबकारी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा को सूचना और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष नवीन महाजन को राजस्थान राज्य बुनकर संघ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला गया है. इसी तरह शासन सचिव वित्त व्यय विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल अब इस जिम्मेदारी के साथ युवा मामले व खेल विभाग के शासन सचिव की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

डूंगरपुर में 8 साल बाद महिला कलेक्टर तैनात

राज्य सरकार की ओर से रविवार देर शाम को 52 आईएएस की तबादला सूची जारी की गई जिसमें आईएएस शुभम चौधरी को डूंगरपुर कलेक्टर लगाया है. 8 साल बाद सरकार ने डूंगरपुर में फिर से महिला कलेक्टर को तैनात किया है. इससे पहले 2011 से 2013 तक आईएएस पूनम महिला कलेक्टर रहीं हैं. आईएएस शुभम चौधरी को श्रम आयुक्त जयपुर से डूंगरपुर कलेक्टर के रूप में लगाया है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच तबादले के बाद नई आने वाली महिला कलेक्टर के सामने कई चुनोतियां होंगी.

कोरोना से निबटने के साथ ही डूंगरपुर के विकास को लेकर प्रयास करने होंगे. इससे पहले डूंगरपुर में वर्ष 2013 में आईएएस पूनम आखरी बार महिला कलेक्टर रहीं हैं. वहीं इससे पहले आरुषि अजेय मलिक, मंजू राजपाल भी महिला कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. वहीं आईएएस सुरेश कुमार ओला का तबादला डूंगरपुर से सवाई माधोपुर कलेक्टर के रूप में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details