जयपुर.प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में रविवार रात बड़ा बदलाव किया गया है. प्रदेश सरकार ने 52 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले (52 IAS officers transfer in Rajasthan) किए हैं. तबादला सूची में 23 जिलों में नए कलेक्टर (23 districts Collector changed in Rajasthan) तैनात किए गए हैं जबकि 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है. अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशिष्ट सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे राजन विशाल को जयपुर का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है.
जारी की गई तबादला सूची में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे टी. रविकांत को उद्योग एमएसएमई राजकीय उपक्रम एवं दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के साथ विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण और प्रमुख शासन सचिव नियोजन और आप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भवानी सिंह देथा को शासन सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है. नारायण लाल मीणा को संस्कृत शिक्षा विभाग के शासन सचिव और आशुतोष एटी पेडणेकर को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.
डॉक्टर पृथ्वीराज को जल संसाधन विभाग में शासन सचिव लगाया गया है, जबकि अरुणा राजोरिया को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर जोगाराम अब स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव की भूमिका संभालेंगे. कैलाश चंद मीणा को गृह विभाग का शासन सचिव बनाया गया है. इसी तरह सुरेश चंद गुप्ता को राजस्व विभाग में शासन सचिव की जिम्मेदारी मिली है. वहीं सांवरमल वर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर और उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग कपल की जिम्मेदारी मिली है. स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक और पदेन विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक नंदी को कोटा संभागीय आयुक्त बनाया गया है.
इसी तरह जाकिर हुसैन को योजना विभाग में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी मिली है. अर्चना सिंह अब राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और विनियोजन निगम यानी रीको में प्रबंध निदेशक और डीएमआईसी में पदेन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी. चेतन राम देवड़ा को आबकारी विभाग में आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह राजेंद्र किशन को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं उज्ज्वल राठौड़ अब जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. उमरदीन खान स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी देखेंगे.
पढ़ें.CM Gehlot on Vaccination: देश में राजस्थान रहा आग्रणी, हमारा फोकस शत प्रतिशत टीकाकरण पर...
वहीं जयपुर कलेक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा को श्रम विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. प्रकाश राजपुरोहित को जल जीवन मिशन में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है तो डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन डायरेक्टर पद संभालने के साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में पदेन संयुक्त शासन सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. इसी तरह इंद्रजीत सिंह निवेश संवर्धन ब्यूरो में आयुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में संयुक्त शासन सचिव का दायित्व भी देखेंगे. नेहा गिरि को राजस्थान हथ करघा विकास निगम का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है. महेंद्र पारख उद्योग विभाग के विनियोजन एवं आप्रवासी भारतीय के आयुक्त पद की जिम्मेदारी देखेंगे.