राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के आमेर में हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया रावण दहन - 51 feet Ravan effigy burnt

पूरे देश भर में विजयादशमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले पर्व के अवसर पर जयपुर में जगह-जगह रावण दहन किया गया. राजधानी के आमेर की जाजोलाई की तलाई में 51 फीट रावण पुतले का दहन किया गया.

दशहरा मेला जयपुर खबर, जयपुर न्यूज, जयपुर विजयदशमी न्यूज, जयपुर रावण दहन खबर, jaipur news, jaipur vijayadashmi news, jaipur latest news

By

Published : Oct 9, 2019, 9:02 AM IST

जयपुर.आमेर में विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशाल दशहरे मेले का आयोजन किया गया. मेले में दूर-दूर से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. रावण दहन से पहले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

51 फीट रावण का पुतला जलाया गया

इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस अवसर पर रावण दहन करने के लिए भगवान श्रीराम की विशेष झांकी सजाई गई. भगवान श्रीराम बनकर रावण का दहन किया. आमेर की जाजोलाई की तलाई में तेजाजी मंदिर परिसर में जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन हुआ.

पढे़ं- रावण दहन के कार्यक्रम से गायब दिखे कांग्रेसी, ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कांग्रेस है अभिमानी... उनका अंत है निश्चित

आमेर शहर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष कैलाश चंद सैनी ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी भव्य दशहरे मेले और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ किए गए और पाठ करने के बाद जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details