राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वरोजगार के खुले द्वार : प्रदेश में इसी महीने आवंटित होंगे 5000 डेयरी बूथ, संभागवार किया गया बंटवारा - ETV Bharat Rajasthan News

राज्य सरकार की ओर से 5000 डेयरी बूथों का आवंटन किया (5000 dairy booths will be allotted in Rajasthan) जाएगा, जिनका संभागवार बंटवारा किया जाएगा. डेयरी बूथों का इसी महीने 31 दिसंबर तक आवंटन कर दिया जाएगा.

आवंटित होंगे 5000 डेयरी बूथ
आवंटित होंगे 5000 डेयरी बूथ

By

Published : Dec 7, 2022, 5:05 PM IST

जयपुर.अब तक कानूनी पेचीदगियों में अटके डेयरी बूथों का इसी महीने 31 दिसंबर तक आवंटन कर दिया जाएगा. इससे युवाओं के स्वरोजगार का रास्ता भी खुलेगा. राज्य सरकार की ओर से 5000 डेयरी बूथ आवंटित किए जाएंगे, जिनका संभागवार बंटवारा किया जाएगा. अब जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटियां इन डेयरी बूथों का आवंटन करेंगी. हालांकि आवेदन शहरी निकायों के माध्यम से लिए गए हैं. ऐसे में जहां संचालन समितियों का गठन हो चुका है, वहां निकाय इसका विरोध कर रहे हैं.

राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 का बजट युवा केंद्रित होने का ऐलान किया है. इसके साथ (5000 dairy booths will be allotted in Rajasthan) ही सीएम अशोक गहलोत हर मंच से 1 लाख 35 हजार नौकरी दिए जाने, 1 लाख 25 हजार नौकरी पाइप लाइन में होने और 1 लाख नौकरी और दिए जाने की बात कहते आए हैं. वहीं सरकार ने प्राइवेट नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित किया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 में 5000 नए डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढे़ं. सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की दरों में की बढ़ोतरी, अब 2 रुपये बढ़े दाम, नई दरें आज से लागू

नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं को जनसंख्या के आधार पर डेयरी बूथ का आवंटन (division wise distribution of Dairy Booths) किया गया है. इन डेयरी बूथों में 1000 डेयरी बूथ स्वयं सहायता समूह महिलाओं को दिए जाएंगे. साथ ही स्थानीय निकाय निदेशालय के आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि 31 दिसंबर 2022 से पहले इन डेयरी बूथों के आवंटन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. प्रदेश में सर्वाधिक डेयरी बूथ जयपुर संभाग को आवंटित किए गए हैं. यहां 1300 बूथों का आवंटन किया गया है. इसमें जयपुर के ग्रेटर नगर निगम को 574 और हेरिटेज निगम को 570 बूथ आवंटित किए गए हैं.

संभागवार किया गया डेयरियों का बंटवारा :

अजमेर 550
बीकानेर 400
जयपुर 1850
जोधपुर 650
कोटा 750
भरतपुर 200
उदयपुर 600

ABOUT THE AUTHOR

...view details