जयपुर.अब तक कानूनी पेचीदगियों में अटके डेयरी बूथों का इसी महीने 31 दिसंबर तक आवंटन कर दिया जाएगा. इससे युवाओं के स्वरोजगार का रास्ता भी खुलेगा. राज्य सरकार की ओर से 5000 डेयरी बूथ आवंटित किए जाएंगे, जिनका संभागवार बंटवारा किया जाएगा. अब जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटियां इन डेयरी बूथों का आवंटन करेंगी. हालांकि आवेदन शहरी निकायों के माध्यम से लिए गए हैं. ऐसे में जहां संचालन समितियों का गठन हो चुका है, वहां निकाय इसका विरोध कर रहे हैं.
राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 का बजट युवा केंद्रित होने का ऐलान किया है. इसके साथ (5000 dairy booths will be allotted in Rajasthan) ही सीएम अशोक गहलोत हर मंच से 1 लाख 35 हजार नौकरी दिए जाने, 1 लाख 25 हजार नौकरी पाइप लाइन में होने और 1 लाख नौकरी और दिए जाने की बात कहते आए हैं. वहीं सरकार ने प्राइवेट नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित किया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 में 5000 नए डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.