जयपुर. राजस्थान में साइबर अपराधों का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इससे निपटने के लिए 50 पुलिसकर्मी 9 महीने के ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स में इससे जुड़ी तकनीक की पढ़ाई करेंगे. ताकि साइबर अपराध के अनुसंधान में आसानी हो और ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
डीजीपी उमेश मिश्रा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 9 महीने के ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया. इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि आज के डिजीटल जमाने में साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तकनीकी दक्षता पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स से पुलिस की तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने इस कोर्स के लिए चयनित 50 पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी.
पढ़ेंःनागौर : लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम
सूचना सुरक्षा सेल का किया गठनः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की दूरसंचार एवं तकनीकी शाखा को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के रूप में नोडल शाखा नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस में आईटी सिक्योरिटी के लिए पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में सूचना सुरक्षा सेल का गठन किया गया है. यह सेल राजस्थान पुलिस के डाटा, डिजीटल नेटवर्क व वेबसाइट्स की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने का काम कर रही है.