राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुखद: छत पर कपड़े सुखा रही मां के पीछे पहुंची 5 साल की मासूम, चार मंजिला छत से गिरने से मौत - Jaipur latest news

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है (Girl dies by falling in Jaipur). विद्याधर नगर स्थित ए-ब्लॉक में चार मंजिला छत से गिरने के चलते एक 5 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

dies by falling in Jaipur
चार मंजिला छत से गिरने पर मासूम की मौत

By

Published : Nov 2, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर. जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त मासूम की मां भी छत पर ही मौजूद थी लेकिन उसे जरा भी भनक नहीं लग सकी (girl dies by falling in Jaipur). हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 5 साल की मासूम को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी जान बचाने की काफी कोशिश की लेकिन मासूम की जान को नहीं बचाया जा सका. हादसे के बाद से मां गहरे सदमे में है, फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि ए-ब्लॉक में रहने वाला शाहरुख ई-रिक्शा चलता है (Accidental Death of Minor in Jaipur). मंगलवार शाम वह काम पर गया हुआ था और इस दौरान घर पांच व डेढ़ साल की दो बेटियां और उनकी मां मौजूद थी. देर शाम मां छत पर कपड़े सुखाने गई थी इस दौरान पीछे से 5 साल की बेटी आलिया भी छत पर आ गई. मां छत पर कपडे़ सुखाकर लौट आई लेकिन उसे पता नहीं चला कि बेटी छत पर आ गई और छत से नीचे गिर भी गई.

कुछ देर बाद उसने बाहर शोर मचता देखा तो सड़क पर खून से सनी बेटी को देखकर वह अचेत हो गई। लोगों ने मां-बेटी को संभाला और उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले दोनो को एसएमएस अस्पताल लाया गया. जहां 2 घंटे तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आलिया की मौत हो गई. बच्ची पहले 4 मंजिल छत से बिजली के तारों पर गिरी और उसके बाद वह तारों में उलझती, अटकती सीधे नीचे आ गिरी. जिसके चलते उसे करंट भी लगा, लेकिन बाद में सिर और शरीर में गंभीर चोटे आने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details