जयपुर.राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में 9 नवंबर को दो युवकों के साथ हुए कुकर्म के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (5 miscreants arrested from juvenile home) है. बाल अपचारियों को सुधारने वाले सुधार गृह में इतना तगड़ा माफियाराज खुलकर सामने आया है कि अब पुलिस और प्रशासन दोनों हैरान हैं. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह को दबोचा है.
गिरफ्तार किए गए बदमाश बाल सुधार गृह में ही बंद हैं और वहां पर रहने वाले बाल अपचारियों से रंगदारी मंगाने के लिए उनके साथ मारपीट करते हैं. जो घर से रुपए मंगाकर दे देता है, उसे छोड़ देते हैं और जो ऐसा नहीं कर पाता उसके साथ सामूहिक रुप से कुकर्म किया जाता है. इस हैरान करने वाले इस खुलासे के बाद अब ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस और बाल सुधार गृह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. डीसीपी ईस्ट करण शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 9 नवम्बर को मामला दर्ज कराया गया था और अब पुलिस ने रंगदारी मांगने वाली गैंग के पांच बदमाश पकड़े हैं. इसमें अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी भी शामिल है.