जयपुर.राज्य के पुलिस विभाग में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ. अशोक गहलोत सरकार ने 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए है. राज्य कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश में ये जानकारी दी गई. कार्मिग विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस सुनील दत्त को अतिरिक्त महानिदेश पुलिस, नियम, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है.
डॉक्टर प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेश पुलिस, मुनर्गठन, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर गया है. विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी जयपुर भेजा गया है. ओमप्रकाश द्विती को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा जयपुर तबादला किया गया है. जबकि जगदीश चंद्र शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी सीबी जयपर लगाया गया है.
राजस्थान में IPS अधिकारियों का तबादला दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. चुनावी साल में सरकार की ओर से ट्रांसफर को लेकर जारी की गई पुलिस अधिकारियों की यह दूसरी लिस्ट है. इससे पहले 13 फरवरी को अशोक गहलोत सरकार ने आईपीएस अफसरों को तबादलों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें 75 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
पढ़ें :IPS transfer List: गहलोत सरकार ने किए 75 आईपीएस के तबादले, 19 जिलों के एसपी बदले
13 फरवरी को 75 आईपीएस अफसरों के हुए थे ट्रांसफर : राज्य की अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने 13 फरवरी 2023 को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. राज्य सरकार के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसमें 2 डीजी रैंक के अधिकारी, 8 एडीजी, 15 आईजी, 16 डीआईजी, 29 एसपी और 5 एएसपी रेंक के अफसरों के तबादले किए गए थे. इसमें 19 जिलों के एसपी बदले गए थे.