जयपुर.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जिले में कलेक्टर और पांच जिलों पुलिस अधीक्षक लगाए हैं. कार्मिक विभाग ने इन आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची जारी की है. इन जिलों में दो दिन पहले निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आयोग के निर्देशों की पालना नहीं करने के चलते कार्यमुक्त किया गया था.
इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने दो आदेश जारी कर इन अधिकारियों के तबादले किए हैं. आदेश के अनुसार अविचल चतुर्वेदी को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन राजस्थान जयपुर से अलवर कलेक्टर लगाया गया है. जबकि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, पुलिस अधीक्षक प्रथम एंटी करप्शन ब्यूरो से योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर से आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन, पुलिस अधीक्षक एटीएस राजस्थान जयपुर शांतनु कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन प्रवीण नायक नूनावत को पुलिस अधीक्षक चूरू लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.