राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमेर सीएचसी में 5 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव - आमेर न्यूज

जयपुर के आमेर सीएचसी अस्पताल में 5 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सीएचसी प्रभारी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

Corona in Amer CHC, Corona in Amer
आमेर सीएचसी में 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Oct 7, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर.आमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 5 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल में हडकंप मच गया. कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में रोजाना करीब 300 से 400 मरीजों का आउटडोर होने से डॉक्टर्स की कमी होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में करीब 11 डॉक्टर्स में से 5 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव आने से 6 डॉक्टर्स के ही भरोसे अस्पताल चल रहा है.

अभी फिलहाल फिजिशियन डॉ. एके वर्मा ही अधिकतर मरीजों को संभाल रहे हैं. वहीं अस्पताल में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने से महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से अधिकतर महिला रोगी अस्पताल से वापस लौट रही है. सर्जन डॉ. दुष्यंत शर्मा कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर लौटे हैं. इसके अलावा फार्मासिस्ट, नर्सिंग और अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर काम पर लौटे.

पढ़ें-धौलपुर: नाबालिग के अश्लील फोटो वायरल करने और छेड़खानी का मामला, 3 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अभी फिलहाल अस्पताल प्रभारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र डाबी, डेंटिस्ट डॉ. गीता वर्मा, कान- नाक डॉ. अल्पना और मेडिकल आफिसर डॉ. आशीष शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए है. कोविड- 19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details