जयपुर:राजधानी (Jaipur) में दीपावली के मौके पर बाजारों को दुल्हन सा सजाया गया. हर साल की तर्ज पर इस साल भी पिंक सिटी (Jaipur) के बाजारों में दीपोत्सव (Deepotsav) पर रोशनी की गई. इसके तहत छोटी चौपड़ पर राजस्थान की पहचान बन चुके हवामहल (Hawamahal) की झांकी बनाई गई. जो 48 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी है. इस विशालकाय हवामहल को अत्याधुनिक एलईडी लाइटों से सजाया गया. साथ ही यहां राजस्थान के लोक कलाकारों (Folk Singers Of Rajasthan) की लोक गीतों की प्रस्तुति देती झांकी भी सजाई गई है.
यहीं चांदपोल की तरफ देवी देवताओं को विराजमान किए दिव्य जहाज भी उतारा गया है. वहीं चारदीवारी के मुख्य प्रवेश द्वार अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) पर विशालकाय कमल का फूल शहर के बाशिंदों का स्वागत करता दिखा. इसके साथ ही सिंगापुर की तर्ज पर किशनपोल बाजार में 2 गेट बनाए गये है. जिसमें अत्याधुनिक कोल्ड लाइट लगाई गई है. किशनपोल बाजार के 27 पोल पर एक जैसी रोशनी कर सिंगापुर थीम (Singapore Theme) पर बाजार को सजाया गया है.
पढ़ें- अनूठी परंपरा : दिवाली पर गुर्जर समाज के लोग करते हैं पूर्वजों का श्राद्ध एवं तर्पण
इसके अलावा शहर के पांच बत्ती, त्रिपोलिया बाजार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, ब्रह्मपुरी, चौड़ा रास्ता और एमआई रोड समेत शहर के प्रमुख बाजारों में दीपावली की विशेष सजावट की गई है. जहां रंग बिरंगी रोशनी के साथ ही अत्याधुनिक झांकी से बाजारों को सुंदर रखने के साथ ही कोरोना के बचाव का संदेश भी दिया जा रहा है. वहीं चांदपोल बाजार को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के चलते हैं तिरंगे की थीम पर सजाया गया है.