राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Deepotsav 2021: छोटी चौपड़ पर उतरा दिव्य जहाज और हवामहल, सिंगापुर Effect भी दिखा यहां! - सांसद रामचरण बोहरा

पांच दिवसीय दीपोत्सव का धनतेरस से आगाज हुआ और जयपुर (Jaipur) आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा. रोशन हुए प्रमुख बाजारों ने गुजरते वक्त को मान लो थाम लिया. देश दुनिया के दर्शनीय स्थल पिंक सिटी (Pink City) में ही देखने को मिल गए. हैरतअंगेज नजारे देख कर सब दंग रह गए. बड़ी चौपड़ स्थित हवामहल का छोटी चौपड़ पर दिखना, तो अजमेरी गेट का कमल दिल्ली के लोटस टैंपल (Lotus Temple) की याद दिला गया तो सिंगापुर की तर्ज पर किशनपोल बाजार, तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया.

Deepotsav 2021
छोटी चौपड़ पर उतरा दिव्य जहाज और हवामहल

By

Published : Nov 3, 2021, 1:36 PM IST

जयपुर:राजधानी (Jaipur) में दीपावली के मौके पर बाजारों को दुल्हन सा सजाया गया. हर साल की तर्ज पर इस साल भी पिंक सिटी (Jaipur) के बाजारों में दीपोत्सव (Deepotsav) पर रोशनी की गई. इसके तहत छोटी चौपड़ पर राजस्थान की पहचान बन चुके हवामहल (Hawamahal) की झांकी बनाई गई. जो 48 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी है. इस विशालकाय हवामहल को अत्याधुनिक एलईडी लाइटों से सजाया गया. साथ ही यहां राजस्थान के लोक कलाकारों (Folk Singers Of Rajasthan) की लोक गीतों की प्रस्तुति देती झांकी भी सजाई गई है.

यहीं चांदपोल की तरफ देवी देवताओं को विराजमान किए दिव्य जहाज भी उतारा गया है. वहीं चारदीवारी के मुख्य प्रवेश द्वार अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) पर विशालकाय कमल का फूल शहर के बाशिंदों का स्वागत करता दिखा. इसके साथ ही सिंगापुर की तर्ज पर किशनपोल बाजार में 2 गेट बनाए गये है. जिसमें अत्याधुनिक कोल्ड लाइट लगाई गई है. किशनपोल बाजार के 27 पोल पर एक जैसी रोशनी कर सिंगापुर थीम (Singapore Theme) पर बाजार को सजाया गया है.

छोटी चौपड़ पर उतरा दिव्य जहाज और हवामहल, सिंगापुर Effect भी दिखा यहां!

पढ़ें- अनूठी परंपरा : दिवाली पर गुर्जर समाज के लोग करते हैं पूर्वजों का श्राद्ध एवं तर्पण

इसके अलावा शहर के पांच बत्ती, त्रिपोलिया बाजार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, ब्रह्मपुरी, चौड़ा रास्ता और एमआई रोड समेत शहर के प्रमुख बाजारों में दीपावली की विशेष सजावट की गई है. जहां रंग बिरंगी रोशनी के साथ ही अत्याधुनिक झांकी से बाजारों को सुंदर रखने के साथ ही कोरोना के बचाव का संदेश भी दिया जा रहा है. वहीं चांदपोल बाजार को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के चलते हैं तिरंगे की थीम पर सजाया गया है.

डेढ़ बरस बाद बदला नजारा

शहर में डेढ़ साल तक कोरोना का साया रहने के बाद अब शहर (Jaipur) में परिस्थितियां सामान्य हुई है. जिसके चलते व्यापारियों के साथ साथ शहर वासियों में भी उत्साह दिख रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशवासियों को लगाए गए 100 करोड़ वैक्सीन को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे व्यापारियों और शहर वासियों में विश्वास कायम हुआ है.

वहीं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि हर बार पांच दिवसीय दीपोत्सव मनाया जाता है. लेकिन इस बार 7 दिन तक बाजार को गुलजार किया गया है. अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग थीम के साथ रोशनी की गई है, और सजावट में यूपी और बंगाल से आकर कारीगरों ने अपनी अद्भुत कारीगरी का परिचय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details