जयपुर.मेवात से जुड़ी एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने आज 5 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये शातिर साइबर ठग देश के कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं और इनके ठाठ देखकर खुद क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी हैरान हैं. ये किसी भी जगह वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई जहाज से आते-जाते हैं. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम इन साइबर ठगों पर काफी समय से नजर रख रही थी. जैसे ही ये बदमाश जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें दबोच लिया गया.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि अलवर-भरतपुर में सक्रिय अंतरराज्यीय मेवात गैंग के पांच बदमाशों को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये सभी भरतपुर के डीग इलाके के रहने वाले हैं. कल्याणपुरा निवासी जुबैर, लुकमान, मुश्ताक, पुना निवासी सद्दाम और सोमका गांव निवासी इदरिस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हैं. इनके कब्जे से 2.31 लाख रुपए नकद और अलग-अलग बैंकों के 75 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पूछताछ में साइबर ठगी की कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.