राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

T20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल - Rajasthan Hindi news

जयपुर में मुहाना थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने दबिश देकर सट्टा गिरोह के 5 सटोरियों को गिरफ्तार (Online betting in T20 World Cup in Jaipur) किया है. इनमें सरगना राजस्थान के मोस्ट वांटेड सटोरियों में शामिल है.

Online betting in T20 World Cup in Jaipur
Online betting in T20 World Cup in Jaipur

By

Published : Nov 5, 2022, 5:11 PM IST

जयपुर.कमिश्नरेट के साउथ जिला स्पेशल टीम और मुहाना थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात संयुक्त (Online betting in T20 World Cup in Jaipur) रूप से कार्रवाई करते हुए राजस्थान के बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में मोस्ट वांटेड सटोरिए पवन उर्फ प्रिंस समेत 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुहाना थाना इलाके के एक अपार्टमेंट में सट्टा कारोबार चला रहे थे.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि साउथ जिला स्पेशल टीम को आरोपियों के ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना मिली. सूचना पर स्पेशल टीम ने मुहाना थाना पुलिस के साथ अपार्टमेंट में दबिश देकर 5 सटोरियों को गिरफ्तार (5 bookies arrested in Online betting) कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 17 मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, नोट गिनने की मशीन, केलकुलेटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

पढ़ें. Jaipur: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच पर खिला रहे थे सट्टा, 37 सटोरिए गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि आरोपी इन उपकरणों के जरिए T20 वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच पर (Online betting in Cricket Match in Jaipur) ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में पवन अलवानी, विजय सिंधी, रवि सिंधी, लक्ष्मण सिंधी, अनिल और प्रकाश शामिल है. सटोरिए दौसा, भीलवाड़ा और अजमेर के रहने वाले हैं.

सरगना राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड सटोरिया :सटोरियों का सरगना पवन उर्फ प्रिंस राजस्थान के मोस्ट वांटेड 10 सटोरियों की सूची में शामिल है. पुलिस को लंबे समय से पवन की तलाश थी. यह आरोपी बटकी और राजन जैन नाम के सटोरियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप में कारोबार चलाता है. जवाहर नगर इलाके में कुछ दिन पहले पवन के साथी पकड़े गए थे. शनिवार को सूचना पर पुलिस ने पहले दूसरे अपार्टमेंट में दबिश डाली थी, लेकिन सभी बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए थे. पुलिस ने देर रात फिर से अपार्टमेंट में दबिश देकर सभी आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details