चाकसू (जयपुर). माधोराजपुरा इलाके में जातीय पंचायत की ओर से एक पुरुष व महिला के संबंधों (5 arrested for beating love couple) को लेकर की गई अमानवीयता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अगस्त माह में पीड़ित युवक के एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए युगल को माधोराजपुरा इलाके में पंच पटेलों ने तुगलकी फरमान जारी किया था.
चाकसू में प्रेमी युगल को जूते की माला पहनाकर पीटने के मामले में 5 गिरफ्तार - Rajasthan hindi news
जयपुर के चाकसू में जातीय पंचायत की ओर से युगल को जूते की माला पहनाने (5 arrested for beating love couple) के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामले में गांव वालों ने युवक व युवती के साथ मारपीट कर उन्हें जूतों की माला पहनाई. ग्रामीणों की अमानवीयता यहीं नहीं रुकी. उन्होंने युवक को पेशाब तक पिला दी और वीडियो बना लिया. अब करीब 3 दिन पहले घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. इस पर माधोराज़पुरा थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार 5 जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
पढ़ें.राजस्थान में दलित युवक का अपहरण कर जबरन पिलाई यूरिन, मामला दर्ज