जयपुर. राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बुधवार को हथियार सप्लाई के मामले में तीन सप्लायर और दो खरीददार समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7 अवैध देशी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं. हथियारों के व्यापार से प्राप्त राशि 4.90 लाख रुपए नकदी भी बरामद की गई है.
पुलिस ने हथियार सप्लायर बंटी चौधरी, रवि कलाल उर्फ रवि चौधरी, धरमवीर और खरीदार मनीष शर्मा और विकास मीणा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश के मनावर से हथियार खरीद कर लाते थे और युवाओं को 35000 रुपए प्रति पिस्टल में बेच देते थे. आरोपी जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों पर करीब 6 महीने से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे.
पढ़ेंःजयपुर: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले बदमाश गिरफ्तार
आरोपी रवि और धर्मवीर पहले आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे. व्यापार में घाटा लगने पर 6 महीने से अवैध हथियारों का कारोबार शुरू कर दिया था. आरोपी रवि गैंग का मुख्य सरगना है. उसने धर्मवीर और अन्य आरोपियों के साथ अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए गैंग बना रखी थी. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, सप्लाई के काम में लिया गया वाहन और एक कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
पढ़ेंःजोधपुरः मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि बगरू इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है. पुलिस ने स्पेशल टीम को इलाके में भेजकर अवैध हथियार सप्लाई करने और खरीदने वाले आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर हथियार खरीददार पकड़े गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश से 12000 रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से हथियार खरीद कर लाते थे और जयपुर में 35000 रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से युवाओं को बेचते थे.