जयपुर. राजधानी में हिस्ट्रीशीटर्स और हार्डकोर बदमाशों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान कुल 579 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इनमें से 499 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के दौरान जयपुर कमिश्नरेट के सभी थानों की पुलिस ने बदमाशों के 1148 ठिकानों पर दबिश दी है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की तस्करी और हथियारों के साथ वारदात करने वाले बदमाशों, जमीन और संपत्ति के विवाद निपटाने के नाम पर लोगों में डर पैदा करने वाले बदमाशों और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग से जुड़े बदमाशों पर खासतौर पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान पूछताछ के लिए 579 बदमाशों को हिरासत में लिया गया. इनमें से 499 को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:Alwar Police Action: 800 पुलिसकर्मियों ने 84 जगहों पर दी दबिश, 682 को किया गिरफ्तार
इनमें एनडीपीएस एक्ट में दो, आबकारी अधिनियम में 37, आर्म्स एक्ट में 8 और अन्य अधिनियम में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 151 में 295, धारा 110 में 26, धारा 107/116 में 12 को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह 79 स्थायी वारंटियों और पुराने मामलों में 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान 19 संदिग्ध वाहन भी जब्त किए गए हैं.