राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर्स के 1149 ठिकानों पर दबिश, 499 बदमाशों को पुलिस ने पहुंचाया हवालात

जयपुर में हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर्स पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनके 1148 ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान 499 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

499 criminals arrested by Jaipur police under special campaign
499 बदमाशों को पुलिस ने पहुंचाया हवालात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 6:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में हिस्ट्रीशीटर्स और हार्डकोर बदमाशों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान कुल 579 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इनमें से 499 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के दौरान जयपुर कमिश्नरेट के सभी थानों की पुलिस ने बदमाशों के 1148 ठिकानों पर दबिश दी है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की तस्करी और हथियारों के साथ वारदात करने वाले बदमाशों, जमीन और संपत्ति के विवाद निपटाने के नाम पर लोगों में डर पैदा करने वाले बदमाशों और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग से जुड़े बदमाशों पर खासतौर पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान पूछताछ के लिए 579 बदमाशों को हिरासत में लिया गया. इनमें से 499 को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:Alwar Police Action: 800 पुलिसकर्मियों ने 84 जगहों पर दी दबिश, 682 को किया गिरफ्तार

इनमें एनडीपीएस एक्ट में दो, आबकारी अधिनियम में 37, आर्म्स एक्ट में 8 और अन्य अधिनियम में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 151 में 295, धारा 110 में 26, धारा 107/116 में 12 को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह 79 स्थायी वारंटियों और पुराने मामलों में 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान 19 संदिग्ध वाहन भी जब्त किए गए हैं.

पढ़ें:Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार

त्योहार पर शांति और अपराध पर लगाम का मकसद: कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि शहर में त्योहार के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने, शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया. इसके तहत लगातार होमवर्क कर आदतन अपराधियों को चिह्नित किया गया और आज एक साथ दबिश की कार्रवाई की गई.

पढ़ें:Bikaner Police Action : बदमाशों के 95 ठिकानों पर दबिश, 34 गिरफ्तार, अवैध शराब-हथियार जब्त

पूरे शहर से ढूंढ़ निकाले बदमाश:उन्होंने बताया कि जयपुर (पूर्व) में 186 ठिकानों पर दबिश देकर 84 बदमाशों को पकड़ा गया. जबकि जयपुर (पश्चिम) में 247 ठिकानों पर दबिश देकर 144 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. जयपुर (उत्तर) में सबसे ज्यादा 407 ठिकानों पर दबिश दी गई और 233 अपराधियों को हवालात में डाला गया. जबकि जयपुर (दक्षिण) में 308 ठिकानों पर दबिश देकर 118 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में चार डीसीपी, छह एडिशनल डीसीपी, 20 एसीपी, 68 पुलिस निरीक्षक और 3,450 अन्य पुलिसकर्मियों की भागीदारी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details