राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 3 जगहों से रवाना होंगे 4691 मतदान दल, यह है तैयारी - मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 3 जगहों से 4 हजार 691 मतदान दल शुक्रवार को रवाना होंगे. वहीं, लापरवाही और गैरहाजिर होने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व फौजदारी की कार्रवाई होगी.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 10:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को (25 नवंबर) मतदान होना है. जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 3 जगहों से 4 हजार 691 मतदान दल शुक्रवार को रवाना होंगे. वहीं, लापरवाही और गैरहाजिर की सूरत में कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व फौजदारी की कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- ''जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से शुक्रवार को दो पारियों में 4 हजार 691 पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी.'' उन्होंने बताया- ''पहली पारी के दल सुबह 7 से 10 बजे और दूसरी पारी की पोलिंग पार्टी 11 से दोपहर 2 बजे के बीच अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे.''

यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था :भवानी निकेतन कॉलेज से पहली पारी में चौमूं, आमेर, फुलेरा और झोटवाड़ा के लिए और दूसरी पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइंस के मतदान दल रवाना होंगे. वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से पहली पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए और दूसरी पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. इसके अलावा राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में दूदू, बगरू और चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लिए व दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के चुनावी मैदान में थमा प्रचार-प्रसार का शोर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर कर सकेंगे मनुहार

राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण : प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- ''25 नवंबर को मतदान के बाद जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम व वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा. कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी और शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया जाएगा. वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा. साथ ही ईवीएम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई :जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में नियोजित कार्मिकों को तय समय व स्थान पर उपस्थित होने और संपूर्ण सतर्कता के साथ जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया- ''कार्मिक के अनुपस्थित रहने और चुनावी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत फौजदारी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.''

उन्होंने बताया ''चुनाव सामग्री वितरण व मतदान दलों के प्रवेश के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं. मतदान दलों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को नियत प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे.'' उन्होंने आगे बताया ''संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संग्रहण स्थल पर ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा टोकन जारी किया जाएगा. इसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे और उसके बाद ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे.'' आगे बताया ''जयपुर के गांधी सर्किल और कॉमर्स कॉलेज के पास झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर चुनाव वाहनों के सुगम संचालन के लिए पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा जब तक की वे वहां निर्धारित न हो.''

इसे भी पढ़ें -चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों की जोर आजमाइश, जानिए राजस्थान में कौन से मुद्दे रहे हावी

विधानसभावार मतदान दल :कोटपूतली में 224, विराटनगर में 226, शाहपुरा में 213, चौमूं में 228, फुलेरा में 253, दूदू में 270, झोटवाड़ा में 360, आमेर में 274, जमवारामगढ़ में 239, हवामहल में 222, विद्याधर नगर में 283, सिविल लाइन्स में 209, किशनपोल में 169, आदर्श नगर में 228, मालवीय नगर में 186, सांगानेर में 304, बगरू में 315, बस्सी में 252 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 236 मतदान दल वोटिंग करवाएंगे.

इन दस्तावेजों से कर सकेंगे वोट :विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा ''यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 25 नवंबर को मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें, जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान दिखाने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा.''

इसे भी पढ़ें -भरतपुर संभाग के 6 जिलों में 51% बूथ संवेदनशील, यहां बूथों की सुरक्षा में तैनात होंगे 20 हजार से अधिक जवान

उन्होंने बताया ''12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र,राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक शामिल है. इसी प्रकार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों,विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details