जयपुर.प्रदेश में नौतपा की शुरुआत के दूसरे दिन मंगलवार को सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है. प्रदेश के सभी शहरों के पारे में उछाल दर्ज की गई है. वहीं चूरू का तापमान लगातार दूसरे दिन भी 47 डिग्री से ऊपर मंगलवार को दर्ज किया गया. चूरु जिले में दिन का तापमान 47 पॉइंट 8 डिग्री दर्ज किया गया है. श्री गंगानगर, कोटा, बीकानेर ,जैसलमेर सहित कई शहरों का तापमान भी 45 डिग्री के पार रहा है.
वहीं राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में भी आज दिन का तापमान 44. 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी और गर्म हवा के साथ लू के थपेड़ों से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. दोपहर में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से अगले 2 दिन तक राहत मिलने के कोई आसार भी नहीं दिखाई दे रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो 28 मई तक प्रदेश के 6 संभागों में लू की स्थिति रहने की संभावना जताई है. कई इलाकों का पारा उछलकर 45 से 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 2 दिन से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है, और अगले 2 दिन यानी 28 मई तक यह दौर जारी रहेगा.