राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की एजेंसीज का दुरुपयोग करना बेहतर जानती हैं बीजेपी और इसके नेता : मल्लिकार्जुन खड़गे - महाराष्ट्र

जयपुर के आमेर स्थित एक रिसोर्ट में महाराष्ट्र से कांग्रेस के 44 विधायक आगामी सियासी रणनीति पर मंत्रणा करने के लिए ठहरे हुए हैं. वहीं पार्टी की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों को जयपुर में रुकवाया गया है. महाराष्ट्र के आज के हालातों की जिम्मेदार है बीजेपी

जयपुर की खबर, Buena Vista Resort, Maharashtra Congress incharge Mallikarjun Kharge

By

Published : Nov 10, 2019, 1:20 PM IST

जयपुर. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है. आगामी सियासी रणनीति पर मंत्रणा करने के लिए कांग्रेस के 44 विधायक इन दिनों जयपुर के आमेर में ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि खरीद-फरोख्त के डर से महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों को जयपुर में रखा गया है.

कांग्रेस के 44 विधायक ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में ठहरे

कांग्रेसी विधायकों से मिलने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट सहित कई कांग्रेसी नेता रिसोर्ट पहुंचे. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे लगातार हाईकमान को फीडबैक दे रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चयन किया जाएगा.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि महाराष्ट्र के विधायक जयपुर के रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. उनसे मिलने के लिए हम आए हैं. यहां पर कोई प्लानिंग करने नहीं बल्कि विधायक जयपुर व राजस्थान में घूमने आए हैं. यहां पर बहुत से पर्यटक स्थल है.

ये विधायक जयपुर सहित अजमेर के टूरिस्ट पैलेस पर भी विजिट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आज जो स्थिति बनी हुई है, उसकी जिम्मेदार बीजेपी है. एलाइंस पार्टी को बहुमत मिला है तो दोनों को मिलकर सरकार बनाना उनका दायित्व है. लेकिन, वह नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस को तो विपक्ष की जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला है. लेकिन, उसमें भी फेल हो रहे हैं.

पढ़ें- अयोध्या फैसला लोकतंत्र की आस्था की जीतः गजेंद्र सिंह शेखावत

वहीं, कांग्रेस विपक्ष में बैठकर जनता के हितों के लिए काम करेगी और जनहित के मुद्दों को सदन में उठाएंगे. लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हुए माहौल खराब कर दिया था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसीज का दुरुपयोग करना बीजेपी के लोग बेहतर जानते हैं और इसी तरह हर जगह यही काम करते हैं. बीजेपी अपने बल पर कर्नाटक और महाराष्ट्र में नहीं आ सकी. अब महाराष्ट्र में भी अनबन हो रही है. अयोध्या मामले पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details