जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के साथ बेरोजगारों के लिए भी रोजगार के रास्ते खोले हैं. सीएम गहलोत ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में 42 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी (Proposal of 42 posts creation approved by Gehlot) है.
42 अशैक्षणिक पद होंगे सृजित: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में 42 अशैक्षणिक पदों के सृजन को मंजूरी दी है. प्रस्ताव अनुसार विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव के 2 पद, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, उप विधि परामर्शी, सीनियर लीगल ऑफिसर, कनिष्ठ लेखाकार तथा सूचना सहायक के 1-1 पद, अनुभागाधिकारी के 5, सहायक अनुभागाधिकारी के 3, वरिष्ठ सहायक के 5, कनिष्ठ सहायक के 15 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 7 पद सृजित किए गए हैं.