जयपुर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 46वें जन्मदिन पर सोमवार को प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोरोना काल में रक्त की कमी के चलते 43 हज़ार से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया. ऐसे में जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में दो शिविर लगाए गए. वहीं, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया. हालांकि, तेज बारिश की वजह से कुछ जगह परेशानी भी हुई.
सचिन पायलट के जन्मदिन पर एकत्रित हुआ 415 यूनिट ब्लड कोरोना काल में रक्तदान और भी महत्वपूर्ण हो गया है. हालांकि बीते कुछ महीनों में प्रदेश में रक्तदान शिविर नहीं लगने की वजह से अस्पताल और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी भी आई है. ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. 43 हज़ार से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया था. ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी की जुमलेबाजी से जनता तंग, अब राहुल गांधी की सुन रहे लोगः डोटासरा
जयपुर के मानसरोवर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यहां युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान निगम के पूर्व पार्षदों ने भी शिरकत की. आयोजक अनिल चौपड़ा ने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश में रक्त की काफी कमी हो रही है. ऐसे में युवाओं द्वारा रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना काफी सुखद है.
ये भी पढ़ें:पेट्रोल पंप मालिक हत्या मामले में सतीश पूनिया का TWEET, 'गहलोत सरकार होश में आओ'
उन्होंने बताया कि बीते 4 साल से सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस साल इकट्ठा हुआ 415 यूनिट ब्लड कोरोना से लड़ रहे मरीजों को दिया जाएगा. हालांकि, राजधानी में हुई तेज बारिश की वजह से रक्तदान शिविरों में कुछ परेशानी भी देखने को मिली. ऐसे में शिविर देर शाम तक चलाया गया.