राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस का बड़ा एक्शन: प्रदेश में 8672 पुलिसकर्मियों की 2147 टीमों ने 4100 अपराधियों को किया गिरफ्तार - एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन

राजस्थान पुलिस ने एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत 4100 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस ऑपरेशन में 8672 पुलिसकर्मियों की 2147 टीमों ने भाग लिया.

4100 criminals arrested under area domination operation by Rajasthan police
बदमाशों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: प्रदेश में 8672 पुलिसकर्मियों की 2147 टीमों ने 4100 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2023, 11:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश भर में बदमाशों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में शनिवार को पूरे प्रदेश भर में 4100 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रदेश में 8672 पुलिसकर्मियों की 2147 टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इनामी, भगोड़े और वांटेड बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार राजस्थान पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है. डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन में शनिवार को प्रदेश भर में मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, फायरिंग की घटनाओं में लिप्त चालानशुदा अपराधियों, संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों ने दबिश देकर विशेष कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में 4100 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:Banswara Police action : पुलिस की 70 टीमों ने की कार्रवाई, 977 आरोपी गिरफ्तार

एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन में शामिल वाहन, सामग्री, अवैध विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमो ने कार्रवाई की. शनिवार को अल सुबह से देर रात तक चलाए गए अभियान में 8672 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 2147 टीमों का गठन कर बदमाशों के 7203 ठिकानों पर दबिश दी गई है. 4100 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 52, इन एक्ट में की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 482, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 114, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 2166, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 486, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 484, जघन्य अपराधों में वांछित 120, सामान्य अपराधों में वांछित 393 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

जोधपुर रेंज में 157 बदमाश गिरफ्तारः जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर जिले में पुलिस की 125 टीमों में शामिल 605 पुलिसकर्मियों ने 262 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कल 157 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट में 20, अवैध खनन में 5, अन्य में 2, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 16, एचएस, हार्डकोर, इनामी अपराधी 8, जघन्य अपराध में वांछित 11, सामान्य प्रकरण में वांछित 10 और शांति भंग में 85 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

सीकर रेंज में 201 बदमाश गिरफ्तारः सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले में पुलिस की 222 टीमों में शामिल 542 पुलिसकर्मियों ने 808 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 201 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 2, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 28, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 5, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 82, स्थाई वारंटी 8, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 44, जघन्य अपराधों में वांछित 9 और सामान्य अपराधों में वांछित 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

जयपुर रेंज में 147 बदमाश गिरफ्तारः अलवर, भिवाड़ी, दूदू और खैरथल तिजारा जिले में पुलिस की 84 टीमों में शामिल 155 पुलिसकर्मियों ने 270 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 147 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं की निरोधात्मक कार्रवाई में 18, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 62, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी गिरफ्तारी वारंटी 43 और एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

अजमेर रेंज में 474 बदमाश गिरफ्तारः अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, केकड़ी, शाहपुरा, नागौर और टोंक जिले में पुलिस की 274 टीमों में शामिल 1112 पुलिसकर्मियों ने 796 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 474 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 5, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 35, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 10, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 272, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 63, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 57, जघन्य अपराधों में वांछित 4 और सामान्य अपराधों में वांछित 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

जोधपुर आयुक्तालय में 128 बदमाश गिरफ्तारः- पूर्व और पश्चिम जिले में पुलिस की 105 टीमों में शामिल 555 पुलिसकर्मियों ने 450 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट, फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 3, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 11, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 2, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 46, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 23, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 38 और सामान्य अपराधों में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

भरतपुर रेंज में 447 बदमाश गिरफ्तारः करौली, डीग, सवाईमाधोपुर और धौलपुर जिले में पुलिस की 170 टीमों में शामिल 786 पुलिसकर्मियों ने 646 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 447 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 91, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 27, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 228, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 30, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 44, जघन्य अपराधों में वांछित 4 और सामान्य अपराधों में वांछित 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

उदयपुर रेंज में 690 बदमाश गिरफ्तारः उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में पुलिस की 274 टीमों में शामिल 1576 पुलिसकर्मियों ने 959 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 690 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 10, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 93, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 16, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 320, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 94, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 120, जघन्य अपराधों में वांछित 6 और सामान्य अपराधों में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

बांसवाड़ा रेंज में 663 बदमाश गिरफ्तारःबांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले में पुलिस की 165 टीमों में शामिल 649 पुलिसकर्मियों ने 488 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 663 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 6, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 16, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 15, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 417, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 17, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 64, जघन्य अपराधों में वांछित 17 और सामान्य अपराधों में वांछित 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:Alwar Police Action: 800 पुलिसकर्मियों ने 84 जगहों पर दी दबिश, 682 को किया गिरफ्तार

बीकानेर रेंज में 385 बदमाश गिरफ्तारः बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले में पुलिस की 235 टीमों में शामिल 871 पुलिसकर्मियों ने 927 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 385 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं की निरोधात्मक कार्रवाई में 28, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 12, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 188, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 75, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 39, जघन्य अपराधों में वांछित 8 और सामान्य अपराधों में वांछित 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

कोटा रेंज में 171 बदमाश गिरफ्तारः कोटा शहर, ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में पुलिस की 280 टीमों में शामिल 988 पुलिसकर्मियों ने 887 स्थानों पर दबिश दी. इस कार्रवाई में कुल 171 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 6, इनमें की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 91, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम में 19, विधानसभा में 5, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 148, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी 4, एचएस, हार्डकोर और इनामी अपराधी 1 और सामान्य अपराधों में वांछित 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details