राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः हरियाली अमावस्या के पर्व पर गोविंद देवजी मंदिर में पूजे गए नि:शुल्क 400 पार्थिव शिवलिंग - Govind Devaji Temple

हरियाली अमावस्या के पर्व पर छोटी काशी आराध्य देव,गोविंद देवजी मंदिर में गुरुवार को 400 पार्थिव शिवलिंग पूजन-अभिषेक का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मंदिर के सत्संग भवन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नि:शुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

worshiped in Govind Devaji Temple

By

Published : Aug 2, 2019, 2:11 AM IST

जयपुर.हरियाली अमावस्या के पर्व पर गुरुवार को गोविंद देवजी मंदिर में 400 पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने हाजरी लगाई.बता दें कि छोटी काशी आराध्य देव,गोविंद देवजी मंदिर में 400 पार्थिव शिवलिंग पूजन-अभिषेक का आयोजन किया गया .

हरियाली अमावस्या के पर्व पर 400 पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया

इस आयोजन में मंदिर के सत्संग भवन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नि:शुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.इस आयोजन का शुभारंभ मंदिर के महंत और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने गोविंद देवजी और काला महादेवजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया.

इसके बाद धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय के निर्देशन में धर्माचार्य प्रशांत शर्मा और विद्वानों ने मिलकर मंत्रोच्चार किया. पार्थिव पूजन के लिए श्रद्धालु नित्यकर्म से निवृत्त होकर सत्संग भवन पहुंचे.और यहां उन्हें पूजन सामग्री की थाली दी गई.जिसके बाद नियत समय पर पार्थिव शिवलिंग पूजन प्रारंभ हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं ने भस्म का त्रिपुण्ड लगाकर, पवित्री धारण की.

साथ ही पढ़ेःJNU प्रोफेसर जोया हसन के बोल से नाराज भाजपा विधायकों ने सदन का किया बहिष्कार

साथ ही आचमन और प्राणायाम के बाद विनियोग भी किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने ऊं अपवित्र: मंत्र का जाप करते हुए स्वयं को और पूजन सामग्री को स्वच्छ किया और ऊं पृथिव्या त्वां मंत्र से आसन को पवित्र किया.
आयोजन के समापन के दौरान वहां उपस्थित शहर के सैंकड़ों स्कूली विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम संबंधित जरूरी सामग्री भी दी गई. जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे..

ABOUT THE AUTHOR

...view details