लड़ाई का अखाड़ा बना राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय शनिवार को लड़ाई का अखाड़ा बन गया. यहां डीएसडब्ल्यू ऑफिस के बाहर एनएसयूआई छात्र नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान 2 छात्राओं सहित 4 लोग घायल हो गए. इस घटनाक्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति सचिवालय में धरना दिया.
48 घंटे में कार्यालय खाली करने का नोटिस : राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ कार्यालय खाली करने के लिए अध्यक्ष निर्मल चौधरी, महासचिव अरविंद जाजड़ा, उपाध्यक्ष अमीषा मीणा और संयुक्त सचिव धरा कुमावत को कार्यालय खाली करने के लिए फाइनल नोटिस दिया गया. इसमें अगले 48 घंटे में कार्यालय खाली कर चाबी डीएसडब्ल्यू को जमा कराने के लिए कहा गया.
पढ़ें. RU छात्रसंघ अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड, निर्मल ने कहा- उनका अकाउंट हुआ हैक
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट : नोटिस में 48 घंटे बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई को लेकर स्पष्ट चेतावनी दी गई है. इससे पहले ही शनिवार को छात्रसंघ महासचिव के कार्यालय के बाहर दो छात्राएं आपस में झगड़ पड़ी. इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता राहुल मेहला के समर्थक भी मौजूद थे. कुछ ही देर में वहां छात्र नेता हेमंत पुजारी की गाड़ी में बैठ कर कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.
इस दौरान 2 छात्राओं सहित 4 छात्र घायल हुए. मामले में छात्राओं ने छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के समर्थकों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया. इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुलपति सचिवालय में में ही धरना दिया. एबीवीपी इकाई अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी में हुए इस घटनाक्रम को एनएसयूआई के टुकड़े-टुकड़े गैंग के कार्यकर्ताओं के आपस में लड़कर, एबीवीपी को बदनाम करने की साजिश बताया.