जयपुर.राजधानी में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी के चलते जयपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के साथ फुलेरा और कालाडेरा थाना पुलिस ने ऐसे ही नकबजन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश देवाराम, जीतू, नंदा और सीताराम है. पुलिस की माने तो फुलेरा थाना इलाके में बीती 10 फरवरी को रीको एरिया में गेहूं के कट्टों की चोरी के मामले की जांच में जुटी पुलिस इस बावरिया गैंग तक पहुंच गई. पुलिस गिरफ्त में आए इन शातिर नकबजनों ने पूछताछ के दौरान जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर समेत अन्य स्थानों में करीब 80 से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की मानें तो यह आरोपी रेकी कर वारदात को अंजाम देते हैं, और नाकाबंदी के दौरान पुलिस से बचने के लिए किसी महिला सदस्य को अपने साथ रखते हैं.