जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लेट लतीफी और रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से करीब 4 फ्लाइट रद्द रही तो आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट अपने तय समय से जयपुर एयरपोर्ट से लेट रवाना हुई और फिर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
फ्लाइट के रद्द और लेट होने का सिलसिला पिछले काफी दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार जारी है , ऐसे में फ्लाइट के रद्द और लेट होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यह सभी प्रावधान केवल कागजों में ही साबित हो रहे हैं.
बता दें कि फ्लाइट के रद्द और लेट होने को लेकर कई बार यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी शिकायत लिखित में दी है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर अभी तक यात्रियों की शिकायत के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें- टोंक: क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट, कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी...