राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर रेलवे स्टेशन पर बालश्रम के लिए बच्चों को गुजरात ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार - जयपुर

जयपुर में जीआरपी थाना पुलिस ने रविवार को बालश्रम के लिए लखनऊ से गुजरात ले जा रहे चार बच्चों को मुक्त कराया है. चारों बच्चों को ले जा रहे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.

4 बच्चों को बालश्रम के लिए गुजरात ले जा रहा था आरोपी

By

Published : Jul 7, 2019, 10:49 PM IST

जयपुर. राजधानी की जीआरपी थाना पुलिस ने बालश्रम के लिए बच्चों को ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.

आरोपी बच्चों को बालश्रम करवाने के लिए लखनऊ से जयपुर लेकर पहुंचा था. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने आरोपी को जयपुर रेलवे स्टेशन पर ही दबोच लिया. जीआरपी थाना पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बच्चों को बाल गृह भिजवाया गया है, जहां से उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

4 बच्चों को बालश्रम के लिए गुजरात ले जा रहा था आरोपी

जीआरपी थाना एसएचओ रतन लाल ने बताया कि भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति 4 बच्चों को ट्रेन में बैठाकर जयपुर स्टेशन पर आया. जयपुर स्टेशन पर उतरकर आगे की यात्रा के लिए टिकट लेकर इंतजार कर रहा था. इस दौरान एनजीओ द्वारा आरोपी की पहचान हुई कि वह गुजरात ले जाकर बच्चों को किसी काम-धंधे में लगाने वाला था. उससे पहले ही आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही जानकारी जुटाने की भी कोशिश की जा रही है कि बच्चों को कहां लेकर जा रहा था और क्या आरोपी इससे पहले भी बच्चों को बालश्रम के लिए लेकर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details