जयपुर. राजधानी की जीआरपी थाना पुलिस ने बालश्रम के लिए बच्चों को ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है.
आरोपी बच्चों को बालश्रम करवाने के लिए लखनऊ से जयपुर लेकर पहुंचा था. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने आरोपी को जयपुर रेलवे स्टेशन पर ही दबोच लिया. जीआरपी थाना पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बच्चों को बाल गृह भिजवाया गया है, जहां से उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
4 बच्चों को बालश्रम के लिए गुजरात ले जा रहा था आरोपी जीआरपी थाना एसएचओ रतन लाल ने बताया कि भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति 4 बच्चों को ट्रेन में बैठाकर जयपुर स्टेशन पर आया. जयपुर स्टेशन पर उतरकर आगे की यात्रा के लिए टिकट लेकर इंतजार कर रहा था. इस दौरान एनजीओ द्वारा आरोपी की पहचान हुई कि वह गुजरात ले जाकर बच्चों को किसी काम-धंधे में लगाने वाला था. उससे पहले ही आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही जानकारी जुटाने की भी कोशिश की जा रही है कि बच्चों को कहां लेकर जा रहा था और क्या आरोपी इससे पहले भी बच्चों को बालश्रम के लिए लेकर गया है.