जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग कर डकैती डालने की वारदात का खुलासा हो गया है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फायरिंग कर नकदी लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है. फरार बदमाशों के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एआरसी बिल्डिंग में बैंक में पैसा जमा कराने आए पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता को गोली मारकर नकदी भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने वारदात में शामिल 4 बदमाशों को दबोच लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश चेतन, गौतम सिंह, अभय सिंह और विनीत सिंह है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी आईदान सिंह को भी पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. जिसको नागौर से जयपुर लाया जा रहा है. कुल मिलाकर 5 बदमाशों को पुलिस पकड़ चुकी है. पुलिस ने इन बदमाशों से करीब 2,86,000 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है.
पढ़ें-जयपुर : आपसी विवाद में बदमाश ने मारी युवक को गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो वारदात का मास्टरमाइंड विनीत सिंह हैं, जो निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है. विनीत ने ही निखिल की ओर से हर सोमवार बैंक में मोटी रकम जमा कराने की बात कर अन्य आरोपियों को वारदात में शामिल किया. विनीत ने अपने साथियों को तमाम जानकारी देकर योजना तैयार की.