जयपुर.तीन दिन से सुबह नेटबंदी से परेशान जयपुर वासियों को मंगलवार को राहत मिली. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन प्रशासन की ओर से नेटबंदी का सहारा नहीं लिया गया. जिसका कारण कम अभ्यर्थी संख्या वाली उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षा को बताया जा रहा है. सुबह पहली पारी में उर्दू विषय की परीक्षा शुरू हुई जिसमें 5731 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. यह परीक्षा जयपुर में बनाए गए 23 सेंटर पर हुई. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दूसरी पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा में 93.14 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए 3309 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 3082 अभ्यर्थी परीक्षा में अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. जबकि 227 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
806 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा में एक पद पर औसतन 7 अभ्यर्थियों में कंपटीशन है. ऐसे में अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह नजर आया. वहीं बोर्ड की ओर से नकल और पेपर लिखकर प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए अभ्यर्थियों को दिए पूर्व निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के द्वार परीक्षा से 1 घंटे पहले बंद कर दिए गए.