जयपुर.प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा बुधवार को सिंधी विषय की परीक्षा के साथ संपन्न हुई. जयपुर के परीक्षा केंद्र पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा में भले ही पंजीकृत अभ्यर्थी कम हो. लेकिन जांच व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती गई. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और शिक्षा महकमे की संयुक्त टीम की ओर से अभ्यर्थियों की जांच सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी गई. हालांकि इस परीक्षा को लेकर पंजीकृत अभ्यर्थियों में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला.
271 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 171 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों की मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच की गई. वहीं डमी कैंडिडेट परीक्षा में शामिल ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की जांच के साथ फोटो आईडी कार्ड की गहनता से जांच की गई. और उसमें दी गई जानकारी को मौखिक रूप से पूछा भी गया.