चाकसू (जयपुर).क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है. चाकसू में आज फिर 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा महकमा और आमजन में दहशत फैल गई हैं. बता दें कि चाकसू कस्बे स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के 22 कार्मिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया.
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सौम्य पंडित की माने तो शुक्रवार कस्बे में 5 और आसपास मिलाकर 9 नए केस सामने आए थे. इसके बाद चाकसू अस्पताल कार्मिकों सहित 31 लोगों के जांच सैंपल लिए गए थे. आज सभी की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के 22 कार्मिक स्टॉफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं आसपास के गांवों से 13 सैंपल सहित आज 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पहले से चाकसू में 26 केस एक्टिव है.