राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, प्रशासन अलर्ट - चाकसू कोरोना वायरस न्यूज

चाकसू में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 22 पॉजिटिव रिपोर्ट राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के कर्मचारियों की है. इसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है.

Chaksu news, positive cases of corona
चाकसू में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

By

Published : Apr 17, 2021, 5:39 PM IST

चाकसू (जयपुर).क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है. चाकसू में आज फिर 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा महकमा और आमजन में दहशत फैल गई हैं. बता दें कि चाकसू कस्बे स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के 22 कार्मिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया.

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सौम्य पंडित की माने तो शुक्रवार कस्बे में 5 और आसपास मिलाकर 9 नए केस सामने आए थे. इसके बाद चाकसू अस्पताल कार्मिकों सहित 31 लोगों के जांच सैंपल लिए गए थे. आज सभी की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के 22 कार्मिक स्टॉफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं आसपास के गांवों से 13 सैंपल सहित आज 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पहले से चाकसू में 26 केस एक्टिव है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर

वहीं चाकसू में वीकेंड कर्फ्यू का असर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अधिक प्रभावी हो गया है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना को लेकर पूरी तरह सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details