जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है. दौसा, भरतपुर, अजमेर, और झुंझुनू में मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में चार मरीजों में कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 मिला है. इनमें से दौसा जिले के एक मरीज की मौत हो चुकी है, जो सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित था. वहीं, बुधवार को 8 नए पॉजिटिव मरीज और सामने आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 34 पहुंच गई है.
यहां इतने केस : प्रदेश में कोविड पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह में 34 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 19 केस जयपुर जिले में हैं, जबकि अजमेर में 1, अलवर में 3, झुंझुनू में 2, भरतपुर में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, झालावाड़ में 1, जोधपुर में 1, नागौर में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 1 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. हालांकि, बुधवार को जो 1052 सैंपल की जांच हुई उनमें सिर्फ 8 ही नए पॉजिटिव केस मिले हैं. बीते दिनों जिन पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, उनमें चार में नया वेरिएंट JN.1 मिला है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा मॉनिटरिंग को लेकर और ज्यादा सक्रिय हो गया है.