फागी (जयपुर).उपखंड के रेनवाल मांजी में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर 3 हजार 200 पौधे लगाए.
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के औषधीय, फलदार और फूलों के पौधे लगाए. साथ ही सभी मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों की आजीवन देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा की वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन हैं और उनका योगदान मानवजाति के लिए अनमोल है. बिना किसी स्वार्थ के वृक्ष हमारा पोषण करते हैं और इसलिए हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें.
इसी पवित्र ध्येय को महत्व देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने फागी के चांदावास गांव में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. वृक्षों के महत्व को बताते हुए शंभु सिंह चांदावास ने कहा गया कि जो प्रकृति मानव को कितना कुछ देती है, अगर हम सभी उसे अपने जीवनकाल में केवल एक पौधे को भी बड़ा करें, तो यह एक अनमोल भेंट होगी.
पढ़ेंःआमेर में पौधारोपण, श्मशान परिसर में लगाए गए फलदार और छायादार पौधे
कार्यक्रम का संयोजन आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया. भापजा पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि, प्रकृति स्वस्थ रहेगी तभी मानव सभ्यता का विकास हो सकता है. प्रकृति को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम सात पेड़ अवश्य लगाने चाहिए.