राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कार्रवाईः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अबतक 17,814 वाहन जब्त - धारा 144 का उल्लंघन

जयपुर में शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan  news, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहन जब्त

By

Published : Jun 28, 2020, 2:19 AM IST

जयपुर. जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 17,814 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 32 वाहन जब्त

बता दें कि लॉक डाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 22,349 कार्रवाई की गई है और 34.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें:गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील

लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 7491 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।और 14.98 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदार की ओर से ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया जिसमें फेस मास्क नहीं लगा रखा था ऐसे मामलों के खिलाफ अब तक 1171 कार्रवाई की गई है और 5.85 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 63 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 12,600 का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों की ओर से शराब का सेवन करने पर अब तक 20 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 10,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 13587 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 13,58,700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,814 वाहनों को जब्त कर एक करोड़ 27 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details