जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की गहमा-गहमी के बीच जयपुर पुलिस ने स्थायी वारंटियों के खिलाफ मोर्चा खोला है. जयपुर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दूसरे राज्यों में छिपकर बैठे बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आयुक्तालय ने एक एसआईटी का गठन किया. इसने 8 राज्यों में 133 ठिकानों पर दबिश देकर चार इनामी और 31 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गंभीर और संगठित अपराध में वांछित अपराधी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और गुजरात में रह रहे थे. उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम ने मुखबिरों से जानकारी जुटाकर इन आठ राज्यों में 133 ठिकानों पर दबिश दी. इस टीम ने चार इनामी और 31 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें:Operation Arunodaya: जोधपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन,1 हजार घर में छापेमारी, दो सौ वारंटी गिरफ्तार