बगरू (जयपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अब हर व्यक्ति के सेहत की कुंडली तैयार करने में जुट गया है. कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर अब आशा सहयोगिनी और एएनएम घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जांच कर रही है. जिला प्रशासन ने घर-घर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कराया है.
बगरू में घर-घर जाकर की जा रही लोगों की जांच बगरू चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग करने के कार्य की जिम्मेदारी तीन दर्जन से अधिक आशा सहयोगिनी और 10 एएनएम को दी गई है. सप्ताह भर पूर्व शुरू हुए सर्वे के दौरान अब तक क्षेत्र में करीब पांच हजार घरों में करीब 30 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर सर्वे का कार्य किया जा चुका है.
पढ़ें-जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में काम आने वाले भवनों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
बता दें कि सर्वे में पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों को कितने दिनों से खांसी, जुकाम, बुखार या फिर अन्य बीमारियां हैं. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं. एएनएम हाथों पर सैनिटाइजर छिड़क कर हाथ धोने का तरीका बता रही हैं.
लॉकडाउन के चलते घरों में रह रहे बच्चों को तनाव से दूर रखने के टिप्स भी बताए जा रहे हैं, ताकि बच्चे और उनके परिजन अवसाद ग्रस्त नहीं हों. पैरेंट्स को बताया जा रहा है कि बच्चों की दिनचर्या में व्यायाम शामिल करें. रोजाना नाश्ते में बदलाव करने की कोशिश करें. इससे पौष्टिक खाने के प्रति उनका रुझान बना रहेगा. पढ़ाई के बाद उनके साथ मिलकर खेलें और खेलों में प्रतिदिन बदलाव करते रहें.
पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
सर्वे की चिकित्सा सुपरवाइजर का कहना है कि सर्वे में उन्हें काफी दिक्कत आ रही है. लोग उन्हें सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. लोगों को लगता है कि अगर उन्हें सही जानकारी देंगे तो अधिकारी उन्हें आइसोलेट कर देंगे. वहीं चिकित्सा सुपरवाइजर ने लोगों को सही जानकारी देने की अपील की है.