जयपुर.ब्यूरोक्रेसी के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के 24 घंटे के भीतर ही ब्यूरोक्रेसी के बेड़े में बड़ा बदलाव किया गया है (IAS Officer Transferred In Rajasthan). कार्मिक विभाग ने 30 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की , जिनमें वो अधिकारी भी शामिल है जिन्हें सीएम गहलोत ने एक दिन पहले कामकाज में लापरवाही को लेकर डांट पिलाई थी. इसके साथ 6 आईएएस को अपने विभाग के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त चार्ज दिया है.
30 IASका तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण एवं पंचायत राज विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर, अपर्णा अरोड़ा मुख्य सचिव उप निदेशक सैनिक कल्याण विभाग एवं देवस्थान विभाग जयपुर, संदीप शर्मा प्रमुख शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर, आनंद कुमार प्रमुख शासन सचिव गृह रक्षा, जेल एवं राजस्थान राजस्व अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, नवीन महाजन अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर, वैभव गालरिया प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, टी रविकांत प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर, विकास सीताराम वाले शासन सचिव श्रम कारखाना, बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, श्रम विभाग जयपुर, आशुतोष पांडेकर अध्यक्ष प्रबंधन निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर, भानु प्रकाश एटरू प्रमुख सचिव गृह विभाग जयपुर, नीरज कुमार पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर, पूरण चंद किशन प्रमुख शासन सचिव कौशल एवं रोजगार आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक विभाग जयपुर, शुचि त्यागी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर, अतर सिंह मेहरा संभागीय आयुक्त जयपुर, करण सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं खनीज निगम लिमिटेड निदेशक पैट्रोलियम उदयपुर, परमेश्वर लाल प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, प्रतिज्ञा केवलरामनी आयुक्त देवस्थान विभाग जयपुर, संदेश नायक निदेशक खाद्य एवं विज्ञान विभाग राजस्थान उदयपुर, रुकमणी रियार जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, प्रदीप के गवांड आयुक्त उपनिवेशन विभाग, नथमल डिडेल प्रबंधन निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, प्रदीप के गवांडे आयुक्त उपनिदेशन विभाग बीकानेर, एमएस चौहान संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, लक्ष्मी नारायण मंत्री जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, सुनील शर्मा आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, सौरभ स्वामी जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट गंगानगर, इंद्रजीत यादव जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, प्रताप सिंह निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, डॉ. मंजू संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग जयपुर, अर्पिता शुक्ला संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर.