राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत - जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग

जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए.

3 people died in a road accident, jaipur news, जयपुर न्यूज
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल

By

Published : Jan 1, 2020, 11:53 AM IST

जयपुर. जिले के शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजपुरा के पास बीती रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल

बता दें, कि सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक छापुडा निवासी कालूराम जाट अपने चाचा रामेश्वर के साथ वापस घर लौट रहे थे. कार में शिवपाल, धूड़ाराम और कमलेश भी मौजूद थे. राजपुरा के पास एक ट्रेलर खराब होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सड़क किनारे खड़ा था. जैसे ही कार राजपुरा के पास पहुंची तो कार बेकाबू होकर ट्रेलर में पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी, कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे में सवार रामेश्वर, कालूराम और शिवपाल की मौत हो गई, जबकि धूड़ाराम और कमलेश घायल हो गए.

पढ़ेंःडूंगरपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत, 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

वहीं हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया. सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया. पुलिस ने मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को शाहपुरा पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details