जयपुर. जिले के शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजपुरा के पास बीती रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें, कि सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक छापुडा निवासी कालूराम जाट अपने चाचा रामेश्वर के साथ वापस घर लौट रहे थे. कार में शिवपाल, धूड़ाराम और कमलेश भी मौजूद थे. राजपुरा के पास एक ट्रेलर खराब होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सड़क किनारे खड़ा था. जैसे ही कार राजपुरा के पास पहुंची तो कार बेकाबू होकर ट्रेलर में पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी, कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे में सवार रामेश्वर, कालूराम और शिवपाल की मौत हो गई, जबकि धूड़ाराम और कमलेश घायल हो गए.