राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alirajpur Bus accident : नदी में गिरी बस, 3 यात्रियों की मौत और 28 घायल, सीएम ने किया 4-4 लाख की आथिक मदद का ऐलान

मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में नये साल के दूसरे दिन ही एक बड़ा हादसा हो गया. अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक बस नदी में गिर गई, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गये. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अलीराजपुर बस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख की आथिक मदद का ऐलान किया है.

Alirajpur Bus accident
नदी में गिरी बस...

By

Published : Jan 2, 2022, 2:09 PM IST

अलीराजपुर.इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में 7 बच्चे भी घायल हुए हैं. इसमें से एक बच्चे की हालत बहुत गंभीर हैं. उसे डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है. घटना की जानकारी लगते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे.

बस गुजरात के भुज से बड़वानी की ओर जा रही थी

दुर्घटनाग्रस्त बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर एक पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फिट नीचे नदी में गिरी है. ये बस गुजरात के भुज से बड़वानी की ओर जा रही थी. वहीं बस ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार बताया जा रहा है.

अलीराजपुर बस हादसा: 3 यात्रियों की मौत और 28 घायल

अलीराजपुर एसपी मनोज सिंह ने जानकारी दी कि ड्राइवर फरार है, लेकिन जल्दी से उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय बस है जिसकी फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. इसके अलावा स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details