राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंजिश रखने वाले को सबक सिखाने लाए अवैध हथियार, 2 देशी कट्टे और रिवॉल्वर के साथ 3 गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए अवैध रूप से हथियार लाए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, एक रिवॉल्वर और चार कारतूस बरामद किए हैं

3 miscreants arrested with arms in Jaipur
रंजिश रखने वाले को सबक सिखाने लाए अवैध हथियार, 2 देशी कट्टे और रिवॉल्वर के साथ 3 गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 5:40 PM IST

जयपुर. राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तीनों बदमाश अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए अवैध रूप से हथियार खरीदकर लाए हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी कट्टे, एक रिवॉल्वर, चार कारतूस और एक स्कार्पियो जब्त की है.

डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने बताया कि कटेवा नगर निवासी आचित्य सिंह पंवार उर्फ हनी टाइगर और मनीष योगी व न्यू सांगानेर रोड तीर्थ नगर निवासी हर्ष सिंह को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आचित्य सिंह और मनीष योगी के पास से एक-एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया गया है. जबकि हर्ष सिंह के पास से एक रिवॉल्वर, चार कारतूस और एक स्कार्पियो जब्त की गई है.

पढ़ेंःCrime in Sirohi : अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को दबोचा

मध्यप्रदेश से खरीदकर लाए हथियारः प्रारंभिक पूछताछ में आचित्य सिंह और मनीष योगी ने पुलिस को बताया कि वे मध्यप्रदेश के भिंड से अवैध हथियार खरीदकर लाए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी भरतपुर के रामकुमार से रंजिश चल रही है. जिसे सबक सिखाने के लिए वे यह हथियार लाए हैं. इसी तरह हर्ष सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका रामेंद्र सिंह से झगड़ा हुआ था. उसे अंदेशा था कि रामेंद्र और उसके साथी उस पर हमला कर सकते हैं. इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए हथियार खरीदकर लाया.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में पुलिस ने लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

आचित्य पर सात, मनीष पर चार मुकदमेः डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आचित्य सिंह के खिलाफ जयपुर के विद्याधर नगर, करणी विहार, मानसरोवर, विधायकपुरी, सोडाला और श्याम नगर थाने में हत्या और मारपीट के सात मामले दर्ज हैं. जबकि मनीष योगी के खिलाफ सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर के श्याम नगर थाने में चार मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details