राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद हनुमान बेनीवाल के घर चोरी मामला, 3 बाल अपचारी निरुद्ध - Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered

सांसद हनुमान बेनीवाल के घर से चोरी हुआ कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया है (Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered). सामान संग 3 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है. आरएलपी सुप्रीमो ने 30 दिसंबर को सरकारी आवास पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered
Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered

By

Published : Dec 31, 2022, 11:55 AM IST

जयपुर.राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में स्थित आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी बंगले से नकदी और जेवरात चुराने वाले तीन बाल अपचारियों को जालूपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम निरुद्ध किया (Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered). पुलिस ने दावा किया है कि इन बाल अपचारियों से सांसद के बंगले से चुराया हुआ अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है और कुछ और सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि 29 दिसंबर की देर रात सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकारी बंगले से सामान चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सामान चुराने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. फिलहाल बंगले से चुराई गई नकदी व कुछ अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद - चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी बंगले के आसपास लगे हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें कुछ संदिग्ध बच्चे थैलों में सामान भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्चों को आईडेंटिफाई करते हुए राउंडअप किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों बाल अपराधियों के पास से सांसद के बंगले से चुराए हुए चांदी के सिक्के, मुकुट, कटोरदान, चम्मच, ज्वेलरी, ट्रॉली बैग, कंबल, शॉल, दुपट्टा, चप्पल, खिलौने, नल व अन्य सामान बरामद किया. फिलहाल बंगले से चुराई गई 1.50 लाख रुपए की नकदी व कुछ अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-सांसद-विधायक के आवास भी सुरक्षित नहीं, बेनीवाल से पहले भी माननीयों के घरों पर हुई चोरी

29 दिसंबर की रात चोरी का चला पता-सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर चोरी के बारे में बताया था. उनके मुताबिक जब देर रात बंगले पर पहुंचे तब अंदर तमाम सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें चोरी का पता चला. चोर बंगले की अलमारियों के ताले तोड़कर 1.50 लाख रुपए की नकदी, सोने के 4 कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, रजाई, गद्दे, कंबल, कई एंटीक वस्तुएं, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रसोई व बाथरूम में लगे हुए नल भी चुरा कर ले गए. इसके बाद बेनीवाल ने जालूपुरा थाने पहुंच चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप-सांसद ने ट्वीट कर राजधानी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे (Theft at Hanuman Beniwal Residence). उन्होंने लिखा था कि जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवालिया निशान है. बेनीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details