जयपुर.राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में स्थित आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी बंगले से नकदी और जेवरात चुराने वाले तीन बाल अपचारियों को जालूपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम निरुद्ध किया (Hanuman Beniwal Stolen Valuables recovered). पुलिस ने दावा किया है कि इन बाल अपचारियों से सांसद के बंगले से चुराया हुआ अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है और कुछ और सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.
जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि 29 दिसंबर की देर रात सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकारी बंगले से सामान चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सामान चुराने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. फिलहाल बंगले से चुराई गई नकदी व कुछ अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद - चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी बंगले के आसपास लगे हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें कुछ संदिग्ध बच्चे थैलों में सामान भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्चों को आईडेंटिफाई करते हुए राउंडअप किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों बाल अपराधियों के पास से सांसद के बंगले से चुराए हुए चांदी के सिक्के, मुकुट, कटोरदान, चम्मच, ज्वेलरी, ट्रॉली बैग, कंबल, शॉल, दुपट्टा, चप्पल, खिलौने, नल व अन्य सामान बरामद किया. फिलहाल बंगले से चुराई गई 1.50 लाख रुपए की नकदी व कुछ अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.