राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिक्किम दुर्घटना में 16 जवानों सहित जोधपुर के सुखाराम, जैसलमेर के गुमान सिंह और झुंझुनूं के मनोज कुमार शहीद - 3 jawans from Rajasthan died in Sikkim

सिक्किम के जेमा में सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवानों का निधन हो गया. इन जवानों में राजस्थान के तीन जवान भी शामिल (3 jawans from Rajasthan died in Sikkim) हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने दुर्घटना में सैनिकों के निधन पर संवेदना जताई है.

3 jawans from Rajasthan died in Sikkim, total 16 died in the Indian army vehicle accident
सिक्किम दुर्घटना में 16 जवानों सहित जोधपुर के सुखाराम, जैसलमेर के गुमान सिंह और झुंझुनूं के मनोज कुमार शहीद

By

Published : Dec 23, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर.सिक्किम के जेमा इलाके में एक वाहन गहरी खाई में गिरने से हुए हादसे में 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. इन 16 जवानों में से 3 जवान राजस्थान के भी (3 jawans from Rajasthan died in Sikkim) हैं. राजस्थान के जिन तीन जवानों की शहादत हुई है, उनमें जोधपुर के सुखाराम, जैसलमेर के सूबेदार गुमान सिंह और झुंझुनूं के नायक मनोज कुमार शामिल हैं. प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने दुर्घटना में सैनिकों के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बहादुर जवानों का ऋणी रहेगा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिक्किम में सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. गहलोत ने कहा कि राष्ट्र हमेशा सेना के बहादुर जवानों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनकी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत सैनिकों के परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. गहलोत ने सड़क दुर्घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.

पढ़ें:सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद

सैनिकों को श्रद्धांजलि : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सिक्किम में हुए सेना के ट्रक सड़क हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की. पूनिया ने कहा कि हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए सभी सैनिकों को गहरी संवेदना. दिवंगत सैनिकों के परिजनों को इस आघात को सहन करने की ईश्वर हिम्मत दे. पूनिया ने इस हादसे में प्रदेश के तीन जवान जैसलमेर के गुमान सिंह सोलंकी, जोधपुर के सुखाराम और झुंझुनू के मनोज कुमार की वीरगति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

पढ़ें:राजस्थान: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले मेजर मुस्तफा को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

गौरतलब है कि दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है. इस दुर्घटना में सेना के 4 जवानों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि सिक्किम में शुक्रवार को सेना की एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादस में 16 आर्मी के जवानों की मौत हो गई. यह हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन बिगड़ गया और वाहन नीचे खाई में जा गिरा.

झुंझुनूं के माजरी गांव का जवान मनोज कुमार

झुंझुनूं के शहीद के गावं में नहीं जले चूल्हे: सिक्किम के जेमा में आर्मी ट्रक के खाई में गिरने से जिन 16 जवानों का निधन हो गया, उनमें झुंझुनूं का जवान मनोज कुमार सिंघाना पंचायत समिति के माजरी गांव का था. शहीद मनोज कुमार के पिता जगदीश यादव पेट्रोल पंप पर कार्य करते हैं. जानकारी के अनुसार शहीद का बड़ा भाई प्रमोद कुमार भी बीएसएफ में तैनात है. मनोज कुमार डेढ़ माह पहले ही घर पर छुट्टी काट कर ड्यूटी पर गया था. शहीद के डेढ़ साल की एक पुत्री भी है. अपने लाडले बेटे की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, शोक की लहर फैल गई.

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details