राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूदूः दो कंटेनरों में हुई जबरदस्त भीड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौत 3 घायल - सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र के NH8 पर गांव के पास एक रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दूदू में सड़क हादसा, Road accident in Dudu
दो कंटेनरों में हुई जबरदस्त भीड़ंत

By

Published : Feb 9, 2021, 7:40 PM IST

जयपुर. जिले के दूदू थाना क्षेत्र के NH8 पर गांव के पास एक रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कंटेनर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ेंःMDM रिलीफ सोसाइटी में कर्मचारी ने छलकाया जाम, अपनी सीट पर पैग बनाता आया नजर...Video Viral

इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर दूदू सीआई जोगेंद्र सिंह राठौड़ मय जाप्ता संग मौके पर पहुंचे और दोनों कंटेनर में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने दोनों क्षति ग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया. दूदू सीआई जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि NH8 पर गाड़ोता गांव के पास एक रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने आमने से आ रहे दूसरे कंटेनर को टक्कर मार दी.

पढ़ेंः देश में अगर नौटंकी करने में कोई माहिर है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं: डोटासरा

इस दौरान आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 1 कंटेनर में तो भीलवाड़ा के शाहपुरा के दो भाई थे, जिनमें से एक भाई की हादसे में मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को जयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और दोनों मृतकों के शवों को दूदू सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details