जयपुर. एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जब एयरलाइंस के लिए लीन सीजन चल रहा है, तो एयरलाइंस ऐसे रूटों पर फ्लाइट्स बंद कर रही हैं. जहां-जहां यात्रीभार कम है, वहां के फ्लाइट्स बंद हो गए है. इसका साधा असर अहमदाबाद और धर्मशाला की फ्लाइट्स पर देखने को मिला है.
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक एयर लाइंस के लिए लिंन सीजन चल रहा है. अधिकांश शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कमी भी की गई है. तो वहीं नवरात्रि शुरू होने तक लीन सीजन जारी रहेगा. इसे देखते हुए हवाई कंपनियों ने अपनी फ्लाइट के शेड्यूल में भी लगातार बदलाव कर रही है. जयपुर से धर्मशाला के लिए अभी केवल एक फ्लाइट् चल रही थी. जिसे एयरलाइंस ने बंद कर दिया है. इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए भी दो फ्लाइट भी बंद कर दी गई हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से बंद यह तीन फ्लाइट
स्पाइसजेट sg- 922/923
दोपहर 12:25 बजे आकर 12:55 बजे जाती थी अहमदाबाद