राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ थाना क्षेत्र में 3 कोरोना मरीजों की मौत, कस्बे को किया पूरी तरह सील - जयपुर कोरोना न्यूज

जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई. जिसके बाद कालवाड़ सरपंच ने पूरे कस्बे को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइज करवाया. वहीं रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान अनावश्यक घूमने वालों को 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

Death from Corona in Kalwara, Jaipur Corona News
कालवाड़ थाना क्षेत्र में 3 कोरोना मरीजों की मौत

By

Published : May 5, 2021, 11:47 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). कोरोना के कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हर कोई पस्त है. जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र भी अछुता नहीं है. कालवाड़ क्षेत्र में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई. जिसके बाद कालवाड़ सरपंच ने पूरे कस्बे को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइज करवाया. कस्बे में दहशत का माहौल छा गया है.

कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा होने के साथ ही कालवाड़ में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत के बाद कालवाड़ कस्बे को कालवाड़ को पूरी तरह सील करवाया दिया गया है. वहीं अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाये जाने पर, उन्हें 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेन्टर बगराना भेजा जाएगा. थानाधिकारी व सरपंच ने व्यापारियों से आग्रह किया कि सिर्फ 7 बजे से 9 बजे तक ही अपनी दुकान खोलकर सामान दें.

पढ़ें-पिता की जलती चिता में छलांग लगाने वाली बेटी की हालत गंभीर, जोधपुर रेफर

वहीं दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी, अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस की अवेहलना करता पाया गया तो व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कालवाड़ पुलिस की सहायता से सभी अन्दर आने वाले मार्गों को पूरी तरह से सील किया गया है. कोरोना ने क्षेत्र में पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से कालवाड़ क्षेत्र में थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details