कालवाड़ (जयपुर). कोरोना के कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हर कोई पस्त है. जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र भी अछुता नहीं है. कालवाड़ क्षेत्र में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई. जिसके बाद कालवाड़ सरपंच ने पूरे कस्बे को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइज करवाया. कस्बे में दहशत का माहौल छा गया है.
कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा होने के साथ ही कालवाड़ में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत के बाद कालवाड़ कस्बे को कालवाड़ को पूरी तरह सील करवाया दिया गया है. वहीं अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाये जाने पर, उन्हें 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेन्टर बगराना भेजा जाएगा. थानाधिकारी व सरपंच ने व्यापारियों से आग्रह किया कि सिर्फ 7 बजे से 9 बजे तक ही अपनी दुकान खोलकर सामान दें.