राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह के बाथरूम की जाली तोड़कर छत पर पहुंचे, फिर दीवार फांद भागे निकले 3 बाल अपचारी - बाल सुधार गृह

जयपुर के बाल सुधार गृह से बीती रात एक बार फिर तीन बाल अपचारी भाग गए. इसकी जानकारी मिलने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. अब इनकी तलाश की जा रही है.

3 child molesters run away from child reform home
भागे निकले 3 बाल अपचारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 4:09 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से एक बार फिर तीन बाल अपचारी भाग गए. बाल अपचारी बीती रात बाल सुधार गृह के बाथरूम की खिड़की तोड़कर छत पर पहुंचे. इसके बाद दीवार फांदकर पागलखाने के परिसर में कूद गए और फरार हो गए. इसकी जानकारी जब सुबह स्टाफ को लगी, तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपॉर्ट नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया.

ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी धर्मसिंह के अनुसार, आज सुबह बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारियों के भागने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचकर देखा, तो सामने आया कि बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की तोड़कर छत पर पहुंचे. जहां से दीवार फांदकर पागलखाना परिसर में उतरे और भाग गए. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बाल सुधार गृह से भागने वाले तीनों बाल अपचारी अलवर और किशनगढ़बास के रहने वाले हैं.

पढ़ें:Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई

पुलिस जयपुर में उनकी तलाश कर रही है और उनके गृह थाने में भी इसकी जानकारी दी गई है. जहां भी इनके भागने की संभावना है. वहां पुलिस तलाश कर रही है. इससे पहले भी बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के भागने की घटनाएं सामने आई थी.

पढ़ें:Jaipur Jevenile Home : प्लानिंग के बाद भागे थे 15 बाल अपराधी, 9 अपचारी ने मंदिरों को बनाया निशाना, चोरी के माल के साथ पकड़े गए

ढाई महीने पहले भी भागे थे 15 बाल अपचारी: हाल ही के दिनों में बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 27 जून की रात को 15 बाल अपचारी फरार हो गए थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने इन्हें वापस दस्तयाब कर लिया था. इससे पहले जून महीने की शुरुआत में भी दो बाल अपचारी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details